अमरावतीमुख्य समाचार

विरल प्लायवुड और आकार सेल्स द्वारा

इंटीरियर और आर्किटेक्ट के लिए बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आयोजन

अमरावती/दि.16– पूरे विदर्भ में पहली बार अमरावती शहर में सभी आर्किटेक्ट व इंटीरियर के बीच विगवाम प्लाय प्रेजेंटस् (डीपीएल) डिजाइनर प्रिमियर लीग का आयोजन किया गया. इस लीग को लॉर्डस् बॉक्स मल्टी स्पोटर्स टर्फ ग्राउंड एमआयडीसी में आयोजीत किया गया. इस आयोजन में कुल 11 टीमे बनी तथा सभी टीमों में 9 खिलाडियों ने हिस्सा लिया. उन टीमोें के नाम विगवाम पैंथर्स, बरगा अवेंजर्स, क्यूबा वॉरियर्स, डोमस स्ट्राइकर्स, झूमा राइडर्स, एक्शन टेसा ब्लास्टर्स, ग्रीन प्लाय चैलेंजर्स, ऐशियन सुपर किंग, ग्रीन लेम फाईटर, निम्मी प्रिंसेस, मैजिक क्वीन इस प्रकार रखे.
आयोजन का उद्घाटन 6 मार्च को किया गया तथा उसी दिन से तकरीबन चार दिन तक सभी टीमोें ने प्रैक्टिस मैच खेली. तद्पश्चात 10, 11 और 12 तारीख को लीग मैच खेली गयी. जिसमें से पहले नंबरवाली टीम एक्शन टेसा ब्लास्टर डायरेक्ट फाईनल में पहुंच गई तथा रविवार 13 मार्च की शाम 6 बजे से सेमी फाईनल और फाईनल मुकाबले की शुरूआत हुई. जिसमें मुख्य तौर पर अमरावती के एसीपी भरत गायकवाड, ओमप्रकाश चर्जन, आर्किटेक राजेश्वर निस्ताने और अमृतभाई पटेल प्रमुखता से उपस्थित थे. जिसमें ग्रीन प्लाई चैलेंजर और क्यूबा वॉरियर्स के बीच में कॉलिफायर-1, डोमस स्ट्राइकर्स और झूमा राइडर्स के बीच कॉलिफायर-2 खेला गया. इन दोनों मैचों की विजेता टीम क्यूबा वॉरियर्स और डोमस स्ट्राइकर्स के बीच सेमी फाइनल खेला गया. जिसमें डोमस स्ट्राइकर्स विजेता हुई. इसके बाद दो फाईनल मुकाबले खेले गये. पहला फाईनल महिला टीम निम्मी प्रिंसेस और मैजिक क्वीन के बीच खेला गया. जिसमें निम्मी प्रिंसेस विजेता हुई और दूसरा मुकाबला पुरूष टीम एक्शन टेसा ब्लास्टर और डोमस स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया. जिसमें एक्शन टेसा ब्लास्टर टीम विजेता रही.
इस आयोजन का श्रेय विरल प्लाईवुड और आकार सेल्स को दिया जाता है. अंत में दोनों विजेता टीम को एसीपी भरत गायकवाड के हाथों ट्रॉफी प्रदान की गई. इस कार्यक्रम में समीर धर्माले, सुनील हेडाउ, रोहित पुंशी, अतुल जिराफे, विजय जिराफे, अतुल गायगोले, रवि गोरटे, शैलेंद्र कोल्हे, राजेंद्र कोल्हे, आकाश मेहता, आशीष दुधे, चारूल सराफ, सुधीर दातीर, गिरीश नागपुरे, विजय लुल्ला, सचिन सावले, दीपांशु खत्री, विक्रम सादी, अंगद ठाकरे, आनंद बालापुरे, आशीष मोंगा, गौरव बियानी, राहुल कासट, संतोष बोबडे, नितीन गेही, मकरंद देशमुख, मुकेश सावरा, शैलेंद्र देशमुख, नितीन राजानी, प्रवीण चिंचोडकर, सतीश देशमुख, गौरव शिंदे, तेजस धोरण, विनोद राजुरकर, विशाल पुरसवानी, शंकर नागवानी, सुमीत खरालकर, प्रितेश कामीनकार, नकुल देशमुख, प्रणय काम्बे, सुफियान टिक्की, तुषार गढवाल, रोहन बानते, सांतनु सावले, विपिन गुप्ता, गौरव जावरकर, समीर बेडमूथा, संदीप कर्मा, प्रकाश कर्मा, पराग सोनी, राहुल फरकाले, अंकित सवाल, अंशुल अग्रवाल, मोहित सादी, सचिन कुबडे, वेदांत पुंड, शुभम जैन, समीर बसरा, पंडित केलटकर, रोहन बानते, चिंतन ठक्कर, चिंतन पासद, नितीन पातुर्डे, अद्वैत साउरकर, पराग लाखेकर, शिवम राठोड, अमित बजाज, उमेश लव्हाले, दिलीप जगमलानी, तेज जवेरी, हर्षद अग्रवाल, शुभम सवालाखे, सुनील जांगीड, अभिषेक टाले, आशीष पटेल, संकेत तंबाखे, सचिन जावरकर, करण गुप्ता, समीर शाह, महेश छाबडा, किर्ती गेही, तस्नीम अथर, मोहिनी देशमुख, अनुश्री जाधव, कोमल जोशी, अनामिका परदेशी, नम्रता हरवानी, ऐश्वर्या मतानी, अरूंधती ठाकरे, ईशानी जोशी, प्रज्ञा साउरकर, एलिशा देशमुख, श्रृति कालमेघ, कोमल पवार, भुमि सावरा, मयूरी काकडे, हेमा पटेल, स्नेहल यादव, नीलिमा दुधे, अश्विनी देशपांडे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button