अमरावतीमुख्य समाचार

सीए-12वीं के मेधावी छात्रों का सहपरिवार गौरव

सीए उत्तीर्ण 23 में से 21 छात्र केएल कॉलेज के

* 12वीं की परीक्षा में 5 वर्षों से राज्य में टॉपर है महाविद्यालय
अमरावती/दि.20 – मंगलवार को शहर के केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय में सीए परीक्षा में सफल छात्र व 12वीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर मेधावी छात्रों के सुची में चमके छात्रों का सहपरिवार गौरव किया गया. केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय विगत 5 वर्ष से 12वीं की परीक्षा परिणामों में लगातार टॉपर रहा है. उसी प्रकार सीए की परीक्षा में सफल हुए कुल 23 छात्रों में से 21 छात्र केएल कॉलेज के ही है. यह कॉलेज के लिए बडे गौरव की बात है, ऐसा प्रतिपादन छात्रों के गौरव समारोह में कॉलेज के प्राचार्य विजय भांगडिया ने किया. उन्होंने सभी मेधावी छात्र व उनके पालकों का अभिनंदन कर खेल के क्षेत्र में भी कॉलेज का नाम बुलंद रहने व कॉलेज निरंतर प्रगतीपथ पर आगे बढने की जानकारी दी. संस्था के उपाध्यक्ष जुगलकिशोर गट्टाणी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में दै.अमरावती मंडल व दै. मातृभूमि के संपादक अनिल अग्रवाल, दै. हिंदूस्थान के संपादक विलास मराठे बतौर विशेष अतिथि उपस्थित थे. संस्था के अध्यक्ष वसंतकुमार मालपानी, शिक्षा उपसंचालक शिवलिंग पटवे ने अपने शुभकामना संदेश भेजकर सभी छात्रों व पालकों का अभिनंदन किया. कार्यक्रम में संस्था के सचिव गोविंद लाहोटी, कोषाध्यक्ष प्रकाश हेडा, कार्यकारिणी सदस्य ओम लढ्ढा, प्रा. रवि बुब, कॉलेज के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, छात्र व पालक बडी संख्या में उपस्थित थे.

* लक्ष्य को अपनी निगाहों में रखों- जुगलकिशोर गट्टाणी
सीए परीक्षा व 12वीं में अच्छे अंक लेकर उत्तीर्ण हुए सभी छात्रों का गौरव कर संस्था के उपाध्यक्ष जुगलकिशोर गट्टाणी ने छात्रों को सफलता की सीढिया चढने के बाद जिन गुरुओं की बदौलत अच्छे पर्सेंटेज-मुकाम हासिल हुआ है, उन गुरुओं को सदैव याद रखने का संदेश दिया. सीए परीक्षा में सफल छात्रों पर बडी जिम्मेदारियां है. रुपए का अवमूल्यन रोकने की जिम्मेदारी सीए को निभानी पडेंगी. कक्षा 12वीं के छात्र अब आगे उचित नियोजन कर अपना लक्ष्य साधे. जीत तो अपनी ही होगी. लक्ष्य को अपनी निगाहों में रखों, ऐसा कहते उन्होंने मेधावी छात्रों सहीत उनके परिजनों को भी बधाईयां दी.

* शिक्षा का अंतिम विकल्प नौकरी नहीं होना चाहिए- अनिल अग्रवाल
देश में पहले ही नौकरियां कम है, ऐसे में छात्रों ने शिक्षा को नौकरी का अंतिम विकल्प नहीं समझना चाहिए. विविध व्यावसायिक क्षेत्रों को बढावा देने का काम छात्रों ने करना चाहिए. पालकों को भी अपनी मानसिकता बदलनी होगी. छात्रों को जो बनना है, बनने दें. छात्र भी अपने व्यक्तिमत्व के विकास पर ध्यान दें, सफलता की सीढिया चढते वक्त अपना परिवार, मित्र मंडली, माता-पिता व अपने व्यावसायिक क्षेत्र में अपना पद, महत्व, सम्मान कम नहीं होने दें, अपने आप में निर्णय लेने की क्षमता का विकास करें, हमें यदि कोई अच्छे से गाईड कर सकता है, तो वह हम स्वयं ही है. इसलिए अपने आपको पहचानें व आगे बढे, यह प्रेरक संदेश दै. अमरावती मंडल व दै. मातृभूमि के संपादक अनिल अग्रवाल ने मेधावी छात्रों को दिया. केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय में आयोजित छात्र गौरव समारोह में बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित अनिल अग्रवाल के हस्ते मेधावी छात्रों का सहपरिवार सत्कार किया गया. इस वक्त उन्होंने छात्रों से नेटीजन नहीं, तो सिटीजन बनकर अपना भविष्य साकारने का संदेश दिया. सफलता मतलब मिल का एक पत्थर है. उससे आगे बढने की सोचे, पहले 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना भी छात्रों को कठीण होता था. लेकिन अब अधिकांश छात्र 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर रहे है, ऐसे में यदि किसी छात्र को कम अंक मिलते है, तो उनके पालक नाराज हो जाते है, लेकिन अब यह मानसिकता बदलने का समय है. छात्रों को विविध क्षेत्रों में आगे बढकर काम करना पडेगा. वैसे तो राजनीति को खराब माना जाता है, इसलिए कोई भी आगे राजनीति में जाउंगा, ऐसा निश्चय नहीं करता, लेकिन हमें यह ध्यान रखना पडेगा कि, देश को राजनीतिज्ञ ही चलाते है. इसलिए राजनीति में जाकर उसे सुधारने की कोशिश छात्र करें. नौकरियों के पीछे भागने वाले नहीं बल्कि नौकरियां देने वाले बनने की सोच सभी रखे व आगे बढे, यह संदेश भी उन्होंने दिया.

* लाहोटी महाविद्यालय को अमरावती भूषण का मान
कार्यक्रम में दै. हिंदूस्थान के संपादक विलास मराठे ने केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय को अमरावती भूषण का मान रहने की बात कहीं. उन्होंने बताया कि, कॉलेज निरंतर प्रगती कर रहा है. क्रीडा क्षेत्र में भी कॉलेज का योगदान है. शिक्षा के क्षेत्र में सफल छात्रों के पीछे लाहोटी महाविद्यालय के मेहनती शिक्षकों की फौज है. अनुशासन के साथ विविध क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रहे इस कॉलेज के हम छात्र है, इसका हमें अभिमान है. सभी छात्र भी इसी राह पर आगे बढकर अपना विकास करें.

* मेधावी छात्रों पर अभिनंदन की बौछार
केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय के मेधावी छात्रों पर सभी मान्यवरों ने अभिनंदन की बौछार की. कार्यक्रम में सीए टॉपर मिनल लाहोटी, हर्षिल केवलरामानी, रिद्धी कलंत्री, सुमित अग्रवाल, वैष्णवी वैद्य, प्रणव लांडगे, शिवानी सामदेकर, सचिन सावरकर, पलक अग्रवाल, सम्यक बन्नोरे, पलक चावला, अयुष जयस्वाल, शुभम वानखडे, मोहन भट्टड, सुदेश बागडे, अक्षय शाह, साक्षी तरडेजा, कोमल वरलानी, मयुर हरवानी, विशाल भंडारी, निधि हेडा, अभय रघुवंशी व 12वीं के टॉपर समृद्धि मुंधडा, मधुरा नावंदर, श्रेया जैन, वृद्धि जैन, जिया राजा, सिद्धांत गुप्ता, होशी कोटक, वेदिका करवा, समर्पण वैद्य, साहिल शिरभाते, पूर्वा कोठारी, मोहित भेले, वेदांत भुयार, खुशल गगलानी, चिराग गंगवानी, धु्रवल अग्रवाल, राम आवठे, अनुष्का महर्षी, सिद्धार्थ निशानदार, राधिका कासट, खुशी अंबेकर, तनवी पटेल, सनीला अहमद, कोमल छाजेड, आदित्य शिरके, रोहित पाटील, शुभम मेघवानी, दिशा मालवीय, सुरज नारोलकर, शुभदा गावंडे, रिया गांधी, कल्याणी शेवने, दिशा काकड, रिद्धि बिंड, लच्छा कोठारी, मोनिका केवलरामानी, दिया तिवारी, हरिश दामोदर, मोहित राठी, सुजल रोडगे, कार्तिक जैन, रुतुराज आमझरे, शामल तेलमोरे, मयुरी चौधरी, पुजा गायेन, रोशन इंगले, गौरव जापुलकर, मधु वाघमारे, जान्हवी कांडे, यश वाघमारे, चंचल बागडे, रुची कुलकर्णी, हर्ष अग्रवाल, पार्थ भगत, प्राची गायकवाड, अर्थव हेडाउ का सम्मान किया गया.

Related Articles

Back to top button