अमरावतीमहाराष्ट्र

सीए शाखा ने फिटनेस वॉक के साथ मनाई शिवरात्रि

साईनगर से कोंडेश्वर पहुंचे पदाधिकारी व सभासद

* मार्ग में हर हर महादेव का जयघोष
अमरावती /दि. 26– अमरावती सीए शाखा ने छात्र संघ के सहयोग से महा शिवरात्रि के पावन अवसर पर संयम-द फिटनेस वॉक का आयोजन किया. सीए गोपाल सोमानी के साईनगर स्थित निवास से शुरू हुआ और कोंडेश्वर देवस्थान पर समाप्त हुआ. जिसमें सीए सदस्यों और छात्रों की भारी भागीदारी देखी गई.
वरिष्ठ सदस्य सीए राजेश चांडक और सीए राजेंद्र खंडेलवाल ने संयम-द फिटनेस वॉक को हरी झंडी दी. असीम उत्साह और खुशी के साथ, प्रतिभागियों ने भगवान शिव का नाम जपते हुए और महा शिवरात्रि के धार्मिक महत्व को अपनाते हुए इस दिव्य यात्रा की शुरुआत की. जैसे-जैसे प्रतिभागी कोंडेश्वर देवस्थान की ओर बढ़े, वे दिव्य आभा में डूब गए.
प्रतिभागियों ने इस सार्थक कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए अपार खुशी और आभार व्यक्त किया, जिसने उन्हें शारीरिक और आध्यात्मिक दोनों रूप से तरोताजा कर दिया. इस कार्यक्रम में सीए के सम्मानित सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. जिनमें सीए राजेश शर्मा, सीए विष्णुकांत सोनी, सीए पवन जाजू, सीए रोहित अग्रवाल, सीए कपिल लुल्ला, सीए सुमित सातपुते, सीए संजय लाखोटिया, सीए स्नेहल लाखोटिया, सीए गुरजीत कौर, सीए गिरीश चांडक, सीए अंकित गुप्ता, सीए नंदलाल पटेल, सीए कैलाश जयसिंघानी, सीए अमित झंवर, सीए गोपाल सोमानी, सीए सिद्धेश जैन और कई अन्य शामिल थे. संयम-द फिटनेस वॉक की शानदार सफलता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. सीए दिव्या त्रिकोटी (अध्यक्ष), सीए हर्ष शर्मा (उपाध्यक्ष), सीए संदीप सुराना (सचिव), सीए आदित्य खंडेलवाल (कोषाध्यक्ष), सीए अभय साहू (छात्र संघ अध्यक्ष) और सीए ललित तांबी (कार्यकारी सदस्य) के नेतृत्व में, टीम ने पूरी लगन के साथ काम किया.

Back to top button