सीए भाइयों अमरावती में बडे उद्योग लाओ, रोजगार बढाओ
पश्चिम विदर्भ की तरक्की का बीडा लें
* सांसद डॉ. अनिल बोंडे का आवाहन
* सीए की राष्ट्रीय परिषद प्रज्ञा चक्षु 2.0 प्रारंभ
* दो दिवसीय आयोजन में देशभर से पधारे सैकडों सीए
अमरावती/ दि. 14- जिस प्रकार चिकित्सक के पास आपकी नाडी जांच कर रोग निदान की क्षमता होती है. उसी प्रकार संस्था हो या उद्यम, कारपोरेट सभी की आर्थिक नाडी सीए अर्थात चार्टर्ड अकाउंटंट के पास होती है. सीए की बदौलत ही देश की अर्थव्यवस्था प्र्रगति पथ पर अग्रसर है. 10 नंबर से 5 वें नंबर पर आ गई है. अगले कुछ वर्षो में इसे तीसरे स्थान पर लाना है तो सीए का योगदान अपेक्षित है. यह प्रतिपादन राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे ने आज दोपहर आयसीएआई अमरावती शाखा द्बारा आयोजित राष्ट्रीय परिषद प्रज्ञा चक्षु 2.0 के उद्घाटन अवसर पर किया. इस समय मंच पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए अनिकेत तलाठी, सीए जयदीप शाह, मुख्य संयोजक डॉ. नीेलेशभाई लाठिया, संयोजक सीए राजेंद्र खंडेलवाल, सीए विनोद तांबी, सीए राजेश चांडक, सीए ब्रजेश फाफट, शाखा अध्यक्ष सीए अनुपमा लढ्ढा, सचिव सीए दिव्या त्रिकोटी आदि विराजमान थे.
डॉ. बोंडे ने बहुत ही स्पष्ट संबोधन किया. उन्होंने कहा कि मेरा पश्चिम विदर्भ तरक्की की राह पर थोडा पीछे रह गया है. इसलिए सीए लोगों से अनुरोध है कि वे अमरावती, अकोला यहां की एमआयडीसी में उद्योग लाए. ताकि यहां के युवाओं को अच्छे रोजगार प्राप्त हो. डॉ. बोंडे ने अमरावती में मंजूर पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क में भी बडे उद्यम लाने का आवाहन देशभर से आए कर सलाहकारों से किया. उन्होंनें बताया कि पीएम मित्र प्रकल्प में 12 हजार करोड निवेश का लक्ष्य रखा गया है. कम से कम एक लाख रोजगार प्रत्यक्ष रूप से रहेंगे. इसलिए इस कॉटन रीच बेल्ट में टेक्सटाइल उद्योग की अच्छी संभावना है. सांसद बोंडे ने अमरावती और क्षेत्र के विकास हेतु सभी प्रकार की टेक्सटाइल यूनिट यहां लाने में सहयोग का आवाहन किया. उन्होंने यह भी कहा कि अमरावती में सीए परिषद लेकर आयसीएआई ने अमरावती का नाम बडा किया है. यह अशासकीय प्रयत्न सराहनीय है. क्षेत्र की आर्थिक तरक्की में इसका योगदान अवश्य अधोरेखित होगा.
सांसद बोंडे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वक्तव्य का उल्लेख कर कहा कि सीए के हस्ताक्षर प्रधानमंत्री के हस्ताक्षर से महत्वपूर्ण होते हैं. पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में भारतवर्ष को आर्थिक अनुशासन की आदत हो गई है. जिसके कारण भारत तेजी से प्रगति कर रहा है. डॉ. बोंडे ने कहा कि देश की तरक्की के लिए वर्तमान एक स्वर्णिम काल है. जिसका अधिकाधिक उपयोग प्रत्येक को करना चाहिए. अपने-अपने क्षेत्र में भरपूर योगदान इस समय दुनिया के सबसे युवा देश भारत की प्रगति हेतु देना चाहिए. सुंदर और कुशल संचालन सीए राजेश चांडक और सीए दीप्ती राठी ने किया. आभार प्रदर्शन सचिव सीए दिेव्या त्रिकोटी ने किया. परिषद में दो दिनों में विविध सत्र में सीए अमित गुप्ता, सीए अनिकेत तलाठी, सीए राजीव लुथिया, सीए हर्ष देधीया, सीए हिमाद्री सिन्हा और सीए हुजेफा जीनवाला विशेषज्ञ वक्तव्य कर रहे हैं. उदघाटन सत्र में ही स्मरणिका का विमोचन मान्यवरों के हस्ते किया गया. स्मरणिका हेतु सीए ललित तांबी और उनके पुत्र कार्तिक सहित सोवेनियर समिति का महत्वपूर्ण योगदान हैं. समारोह में अमरावती के कर सलाहकार क्षेत्र के भी भीष्म पितामह एड. आरबी अटल, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विनोद कलंत्री, सातुर्णा एमआयडीसी के अध्यक्ष वीरेंद्र लढ्ढा, एएमए के अध्यक्ष रणजीत बंड, कमलेश डगा. टीसीसी के संचालक लढ्ढा, रेमंड के स्थानीय प्रकल्प प्रमुख विकास राजा, टैक्सप्रो के सचिन वायकर सियाराम्स के सुरेंद्र पाटिल, सीए सर्वश्री डीडी खंडेलवाल, जीतेन्द्र खंडेलवाल, अमरावती शाखा के पदाधिकारी पवन जाजू, साकेत मेहता, विष्णुकांत सोनी, मधुर झंवर, सीए राजेश पटेल, मनीष मेहता, राजेश शर्मा, गोविंद कलंत्री, श्रेणीक बोथरा, रतन शर्मा, भूषण लाठिया, श्याम राठी,स्नेहल झंवर, दीपक झंवर, नीता झंवर, सुनी सलामपुरिया, गोपाल सोमाणी, टैक्सबार असो. के संदीप अग्रवाल, सीए जीतेश लुल्ला, सीए विपुल पटेल, अक्षय पाचघरे, दिनेश राजदेव, प्रकाश वारदे, एड. अयाज खान, सीए विजय जाधव, आयसीएआय के काउंसील सदस्य रहे सीए उमेश शर्मा, सीए अनिकेत केलकर और अकोला शाखा के अध्यक्ष सीए सुमीत आलीमचंदानी, सीए भूषण जाजू, सीए हिरेन जोगी, सीए सीमा बाहेती, सीए नवीन कृपलानी, सीए पंकज लदनिया, जलगांव शाखा के अध्यक्ष सीए अभिषेक कोठारी, सीए हितेश आगीवल, सीए रोशन रुणवाल, सीए सोहन नेहते, सीए ममता राजानी, सीए विक्की बिरला, सोलापुर शाखा के पदाधिकारी सीए श्रीकिरण सग्गाम, सीए चंद्रकांत गलपल्ली, सीए शुभम नोगीया, सीए जगन्नाथ भैसे, सीए शांतकुमार हीरेमठ, सीए आनंद पेशवे, लातूर शाखा के सीए राहुल धामे, सीए महेश तोष्णीवाल, सीए नीलेश बजाज, सीए एकनाथ धर्माधिकारी, सीए द्वारकादास भूतडा, सीए विश्वास जाधव, अहमदनगर शाखा के सीए सनित मुथा, सीए प्रसाद पुराणिक, सीए अभय कटारिया, सीए महेश तिवारी, सीए ज्ञानेश्वर काले, सीए पवन दरक और वर्धा सीपीई चैप्टर से सीए राहुल लेकरिया, सीए दर्शन वखारिया, गोंदिया सीए राजेश व्यास, सीए सुनील अनवानी, यवतमाल से सीए आशीष बजाज, सीए पीयूष खेतान, चंद्रपुर से सीए पंकज मुंधडा, सीए शांतम अग्रवाल, खामगांव से सीए अलका अग्रवाल, सीए तेजस राठी आदि अनेकानेक सीए पधारे हैं.
सीए के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे अनिकेत तलाठी ने कहा कि देश की संसद में कानून पारित होने के बाद और डी लिमिटेशन पश्चात महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण मिलने जा रहा है. जबकि आईसीएआई में आज ही हर तीसरी सीए महिला है. उसी प्रकार शिक्षा प्राप्त कर रहे 10 लाख विद्यार्थियों में 43 प्रतिशत लडकियां है अर्थात अगले कुछ वर्षो में ही सीए संस्थान में स्त्री पुरूष बराबरी कर आ जायेंगे. सीए तलाठी ने अमरावती शाखा की प्रशंसा की. अल्प समय में बडी तैयारियों के साथ राष्ट्रीय परिषद आयोजित करना और उसे अभूतपूर्व सफलता दिलाना सचमुच प्रशंसनीय है. उन्होंने कहा कि अमरावती आकर उन्हें बडी प्रसन्नता और गौरव की अनुभूति हो रही है.
* अमरावती शाखा के सभी आयोजन विशिष्ट
अमरावती शाखा से स्नेहानुबंध रखनेवाले मूलरूप से नागपुर निवासी भूतपूर्व आयसीएआय अध्यक्ष सीए जयदीपभाई शाह ने कहा कि अमरावती शाखा विशिष्ट आयोजन में महारथ रखती है. यहां कि अनेक गतिविधियों में उनका भी सहभाग रहा है. उसी प्रकार संस्थान के पदाधिकारी के रूप में उनके कार्यो को अमरावती शाखा से सदैव जोरदार सहकार्य, समर्थन मिला है. उन्होने पिछले दिनों हुए आरआरसी का उल्लेख किया. जिसके तहत अयोध्या और बनारस की सहपरिवार यात्रा की गई. सीए शाह ने कहा कि 15 दिसंबर एडवांस टैक्स की डेट रहने, 14 दिसंबर को अनेक विवाह के आयोजन होने और उस बीच 650 से अधिक सीए के परिषद मेें सहभाग को सुनिश्चित कर अमरावती शाखा ने जोरदार कार्य किया है.
सभी के सहयोग का सुपरिणाम
अमरावती ईकाई अध्यक्ष सीए अनुपमा लढ्ढा ने कहा कि केवल तीन सप्ताह की तैयारियों से आज की परिषद हो रही है. यह इतनी भव्य और सफल दिखाई दे रही है कि वे शब्दों में वर्णन करने में असमर्थ है. मुंबई-पुणे- नागपुर से सैकडों सीए यहां आए हैं. नैदरलैंड से भी सीए आज की परिषद हेतु पधारे हैं. यह टीम अमरावती के कठोर परिश्रम का सुफल है. सभी समितियों ने दिन रात एक कर कार्य किया. जिससे अमरावती शाखा प्रज्ञा चक्षु 2.0 को संस्मरणीय बनाने जा रही है.
जानकारी बढानेवाली, प्रॉडक्टीव परिषद
मुख्य संयोजक सीए नीलेशभाई लाठिया ने आयोजन के लिए सभी के सत्प्रयासों को महत्वपूर्ण बताया और अपनी अपार विनम्रता का परिचय देते हुए आए हुए डेलीगेट्स को ही श्रेय दिया. उन्होंने कहा कि मात्र 20 दिनों में विस्डम एलीवेटेड प्रज्ञा चक्षु 2.0 का आयोजन संभव हो सका है तो सभी सहयोगी शाखाओं और चैप्टर्स का भी योगदान हैं. यह परिषद जानकारी बढानेवाली और रचनात्मक, सभी के लिए लाभप्रद होगी.
– वक्ताओं का सत्र समय पर प्रारंभ हो गया. जब ठीक 10.30 बजे दिल्ली से पधारे आयटी एक्ट विशेषज्ञ सीए अमित गुप्ता ने अपना साधक बाधक वक्तव्य किया.
– परिषद का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. उससे पूर्व सीए फाइनल की छात्राएं रिया सिंघानिया, रितिका भंडारी, रिध्दी हलवनियां, आंचल कोल्हापुरे ने साफा धारण कर गणपति वंदना नृत्य प्रस्तुत कर सराहना बटोरी.
– आयोजन स्थल पीडीएमएमसी के छत्रपति शिवाजी महाराज सभागार परिसर में विविध स्टॉल सज्जित है. वहीं सेल्फी पाइंट की अनोखी कल्पना सभी को बडी पसंद आयी. पूर्व अध्यक्ष शाह, तलाठी और कॉउंसील सदस्य उमेश शर्मा के संग फोटो की होड रही.
– सीए की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की चुनाव प्रक्रिया जारी रहने से आचार संंहिता लागू है. ऐसे में ं कई महत्वपूर्ण नामों की उद्घोषणा मात्र एमओसी सीए राजेश चांडक ने की.
– अमरावती शाखा की प्रबंधों और आवभगत की सभी मेहमानों ने जी भर कर प्रशंसा की. अपनी मेहमाननवाजी के लिए अंबानगरी वैसे भी बडी प्रसिध्द हैं.