सीए श्रेणीक बोथरा का विद्यापीठ के वित्त व लेखा समिति पर चयन
व्यवस्थापन परिषद की सभा में सर्वसम्मति से की गई नियुक्ति
अमरावती / दि. 7- संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ की महत्वपूर्ण रैली वित्त व लेखा समिति पर चार्टर्ड अकाउंटंट श्रेणीक बोथरा का चयन किया गया है.
मंगलवार 6 जून को कुलगुरू डॉ. प्रमोद येवले की अध्यक्षता में संपन्न हुई व्यवस्थापन परिषद की सभा में महाराष्ट्र सार्वजनिक विद्यापीठ कानून 2016 के प्रावधान के तहत विद्यापीठ के वित्त व लेखा समिति पर श्रेणी बोथरा का निर्विरोध चयन किया गया है. सभा में प्राचार्य डॉ. राधेश्याम सिकची व नूटा संगठना के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण रघुवंशी ने श्रेणीक बोथरा के नाम का प्रस्ताव प्रस्तुत किया था. विद्यापीठ प्रशासन में काफी महत्वपूर्ण रहनेवाले वित्त व लेखा समिति के पास विद्यापीठ का बजट तैयार करने से लेकर विद्यापीठ को सभी वित्तीय तथा ऑडिट संदर्भ में समय-समय पर मार्गदर्शन करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी महाराष्ट्र सार्वजनिक विद्यापीठ कानून 2016 के तहत वित्त व लेखा समिति को सौंपी गई है. सीए श्रेणीक बोथरा यह अमरावती शहर के विख्यात बोथरा परिवार के सदस्य वरिष्ठ विधि तज्ञ एड. प्रमोद बोथरा के पुत्र है. श्रेणीक यह श्रीकृष्ण गणेशोत्सव मंडल के सक्रिय सदस्य तथा अभिनंदन अर्बन को-ऑप. बैंक के तकनीकी संचालक भी है. उनकी इस नियुक्ति पर अमरावती जिले के पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे, पूर्व पार्षद कोमल बोथरा, एड. सुनील पडोले, धीरेंद्र अग्रवाल, संजीव चिमोटे, प्रदीप सिकची, सुरेश साबद्रा, मदन गाजले, बालाजी बोबडे समेत श्रीकृष्णपेठ गणेशोत्सव मंडल के सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने उनका अभिनंदन किया है.