अमरावतीमहाराष्ट्र
सीए समुदाय ने किया सोमैया का स्वागत

अमरावती– बीजेपी नेता और पेशे से चार्टर्ड एकाउटंट रहे डॉ. किरीट सोमैया का हाल ही में अमरावती पधारने पर शहर के सीए विनोद तांबी, विष्णुकांत सोनी, रोहित अग्रवाल, संदीप सुराना ने स्नेहिल स्वागत किया. उनके सम्मान में भोज दिया. सीए सुराना का जन्मदिन होने से डॉ. सोमैया ने विशेष बधाई दी और गले लगकर शुभकामनाएं दी. (उसी समय के यह छायाचित्र )