सीए डीडी खंडेलवाल बने टैक्स बार असो. के अध्यक्ष
तीन साल की कार्यकारिणी घोषित

* सीए बोथरा सचिव, एड. अग्रवाल उपाध्यक्ष, भूषण लाठिया सहसचिव
अमरावती/ दि. 13- अपनी मिलन सारिता के लिए प्रसिध्द, शहर के प्रथित यश सीए दामोदर खंडेलवाल को सर्व सम्मति से अमरावती टैक्स बार असो. का अध्यक्ष मनोनीत किया गया. कार्यकारिणी में युवा सीए श्रेणिक बोथरा सचिव, एड. संदीप अग्रवाल उपाध्यक्ष और सीए भूषण लाठिया सहसचिव मनोनीत किए गये. नई कार्यकारिणी का काल तीन वर्ष 2025- 28 रहेगा. कार्यकारिणी सदस्यों में एड. अरूण ठाकरे, सीए गणेश अटल, एड. अय्याज खान, एड. रजनीश केला, एड. नकुल राठी का समावेश है. उल्लेखनीय है कि टैक्स बार असो. के आयपीपी सीए जीतेन्द्र खंडेलवाल हैं.
एड. ठाकरे के यहां हुई आमसभा
टैक्स बार असो. के कार्यकारिणी सदस्य एड. अरूण ठाकरे के फर्शी स्टॉप स्थित चार मंजिला कार्यालय के नवनिर्मित सभागार में असो. की आमसभा निवर्तमान अध्यक्ष सीए जीतेन्द्र खंडेलवाल की अध्यक्षता में हुई. जिसमें सीए डीडी खंडेलवाल को अध्यक्ष बनाए जाने का निर्णय सर्वसम्मति से चुनाव अधिकारी एड. राजेश मूंधडा द्बारा घोषित किया गया. उसी प्रकार संपूर्ण कार्यकारिणी का चयन भी आम सहमति से किया गया. सभा में पूर्व अध्यक्ष सीए आरएस लढ्ढा, सीए नीलेश भाई लाठिया, सीए आरआर खंडेलवाल, सीए राजेश चांडक, एड. राजेश मूंधडा, एड. मुकुंद राठी, एड. सूर्यकांत पारेख, सीए श्याम राठी, सीए आदित्य खंडेलवाल, सीए सुनील सलामपुरिया, एड. संदीप अग्रवाल, एड. अय्याज खान, सीए पीसी अग्रवाल, एड अपर्णा ठाकरे, एड. अमोल ठाकरे, एड. अतुल भारद्बाज, एड प्रवीण आगाशे, सीए सिघ्दार्थ पुरवार, सीए गोविंद कलंत्री आदि की उपस्थिति रही.
* अनेक पदों को किया है विभूषित
सीए दामोदर खंडेलवाल अर्थात डीडी खंडेलवाल शहर की प्रतिष्ठित सीए फर्म आर.आर. खंडेलवाल एंड कंपनी के भागीदार हैं. 1997 में सीए बनने उपरांत आपने प्रोफेशनल के रूप में अपने परिश्रम तथा लगन से छाप छोडी है. टैक्स बार असो. में 2002 से 2014 तक सचिव और उपरांत 2022-25 तक कार्यकारिणी सदस्य के रूप में महत्वपूर्ण योगदान किया है. उसी प्रकार अमरावती सीए शाखा में सचिव, कोषाध्यक्ष के पश्चात सर्वाधिक सक्रिय और प्रभावी अध्यक्ष के रूप में सीए प्रोफेशन और कम्युनिटी के लिए कार्य के लिए जाने जाते हैं. महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल द्बारा सीए डीडी खंडेलवाल को वीएमवी कॉलेज में निदेशक मनोनीत किया गया है. उसी प्रकार संत गाडगेबाबा अमरावती विश्व विद्यालय की शोध समिति के आप सदस्य है. जिससे आपके व्यापक योगदान को प्रतिबिंबित करता हैं. सीए डीडी खंडेलवाल महाराष्ट्र प्रदेश खांंडल विप्र संगठन के कोषाध्यक्ष रहे हैं. टैक्स ऑडिट, सहकारिता बैंक ऑडिट, जीएसटी, आयकर सलाहकार और विभिन्न संगठनों के जांच व सर्वे मामलोें में आपकी महारत देखी गई है. आप प्रोफेशन के विश्वसनीय नेतृत्व के रूप में पहचान रखते हैं. आपका शैक्षणिक और सामाजिक संस्थाओं से गहरा जुडाव आपकी नेतृत्व क्षमता और पैठ को सिध्द करता है. आपका जीवन प्रेरणास्त्रोत बना है. सीए डीडी खंडेलवाल को अध्यक्ष बनने उपलक्ष्य समाज के विभिन्न क्षेत्र से बधाई का तांता लगा है.