
अमरावती/ दि. 5– शहर की प्रसिध्द चार्टर्ड एकाउंटंट सीए दीप्ति राठी ने केन्द्रीय बजट की सराहना की है. उन्होंने अमरावती मंडल के साथ बजट पर अपनी प्रतिक्रिया शेयर करते हुए कहा कि 1947 के पश्चात पहली बार ऐसा बजट आया है. जिसमें गरीब, किसान, युवा, महिला, उद्योजक, स्टॉक मार्केट सभी को प्रोत्साहन देनेवाला बजट है. दाल और कपास का उत्पादन बढाने के लिए सरकार विशेष कार्यक्रम लेकर आयी है. इसका अमरावती जिले को लाभ होगा. नये बजट में 12 लाख तक छूट दी गई है. किंतु 4 लाख से अधिक आमदनी रहने पर आयकर पत्रक भरना आवश्यक है. सीए राठी ने और भी विशेषताएं बजट की बतलाई. जिसके अनुसार सभी को इस बजट ने खुश कर दिया है. देश में मूलभूत सुविधाएं बढाने पर जोर दिया जा रहा है. जिसका फायदा अंतत: सभी को खूब होगा.