अमरावती/दि.30 – चार्टड अकाउंटंस ऑफ इंडिया संस्थान ने गत जून में ली गई सीए फाउंडेशन के परीक्षाफल घोषित किये हैं. नतीजा 15 प्रतिशत से थोडा कम रहा है. आंकडों के अनुसार 91,900 छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठे थे. जिनमें से 13,749 उत्तीर्ण हुए हैं. इस एग्जाम में छात्राओं की तुलना में छात्रों का प्रतिशत थोडा बेहतर 15.66 प्रतिशत है. वहीं 5,983 अर्थात 14.14 छात्राएं फाउंडेशन में उत्तीर्ण हुई है. देशभर के 494 केंद्रों पर एग्जाम ली गई थी.
* अमरावती में 45 उत्तीर्ण
अमरावती केंद्र से 240 छात्र-छात्राओं ने फाउंडेशन एग्जाम में भाग लिया था. जिसमें से 45 विद्यार्थी सफल रहने की जानकारी सीए शाखा ने दी है. उल्लेखनीय हैं कि, कक्षा 12 वीं पश्चात प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर सीए फाउंडेशन कोर्स किया जा सकता है.