अमरावतीमहाराष्ट्र
कै. नारायणराव अमृतराव देशमुख महाविद्यालय में गाडगेबाबा पुण्यतिथि संपन्न
चांदुर बाजार/ दि. 21– नारायणराव अमृतराव देशमुख महाविद्यालय चांदुर बाजार में राष्ट्रीय सेवा योजना पथक की ओर से 20 दिसंबर को महाविद्यालय में कर्मयोगी गाडगेबाबा पुण्यतिथि निमित्त प्राचार्य प्रा. डॉ. वनिता चोरे के हाथों कर्मयोगी गाडगेबाबा की प्रतिमा का पूजन कर अभिवादन किया गया. इस अवसर पर 68 स्मृति दिन के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसमें महाविद्यालय के कर्मचारी विद्यार्थियों ने सहभाग लिया. उसी प्रकार युग पुरूष संत गाडगेबाबा इस विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया. इस विषय पर प्राचार्य प्रा. डॉ. वनिता चोरे ने संत गाडगेबाबा के जीवन कार्यो पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन प्रा. विपुल चुके ने प्रा. डॉ. अनिल वैद्य ने उपस्थितों का आभार माना. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक, विद्यार्थी, शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.