अमरावती

सीए अप्रत्यक्ष कर समिति की व्यापारियों से चर्चा

सुझावों का स्वागत, वित्त मंत्रालय तक पहुंचाएंगे

सीए भवन में जीएसटी पर खास चर्चासत्र
अमरावती/दि.1- भारतीय सीए संस्थान की अप्रत्यक्ष कर समिति के अध्यक्ष सीए सुशील गोयल और उपाध्यक्ष सीए उमेश शर्मा आज अमरावती पहली बार पधारे. उन्होंने सातुर्णा स्थित सीए भवन में सेवा व वस्तु कर अर्थात जीएसटी को लेकर व्यापारी और उद्यमियों एवं सीए से विशेष चर्चा की. अमरावती के छोटे व्यापारियों और उद्यमियों की नानाविध शिकायतें और मामलों के बारे में सभागार में मौजूद सीए और उद्यमियों ने इन दोनों केंद्रीय समिति पदाधिकारियों को बतलाया. जिस पर उन्होंने जीएसटी परिषद तक उनकी शिकायतें और सुझाव पहुंचाने का भरोसा दिलाया. समाचार लिखे जाने तक सीए भवन में यह चर्चा जारी थी. मंच पर दोनों अतिथियों के संग अमरावती शाखा के अध्यक्ष सीए विष्णुकांत सोनी, उपाध्यक्ष सीए अनुपमा लढ्ढा, सचिव सीए साकेत मेहता, पूर्व अध्यक्ष सीए पवन जाजू उपस्थित थे. अतिथियों का स्वागत सीए आर.आर. खंडेलवाल और सीए नीलेशभाई लाठिया ने किया.
चर्चासत्र में सीए गोयल ने बताया कि, सरकार सभी की बात सुन रही है. हम जो भी बात सरकार के पास ले जा रहे है, वह सुन रही है. उन्होंने कहा कि समय-समय पर कानून बदलाव भी किए गए है. अब थोडा समय बदल गया है, व्यापारियों को चाहिए कि थोडा अलर्ट रहे. यह नहीें मानना चाहिए कि सब चलता है. टैक्स का समय पर भुगतान करते रहे.
सीए उमेश शर्मा ने कहा कि, अभय योजना आई है. ऐसे ही रद्द हो गए जीएसटी नंबर दोबारा शुरु करवा सकते है. आज से नया कंपनी लॉ आ गया है, जिससे बैक डेट की एंट्री ठीक करना अब उतना सरल नहीं होगा. सीए शर्मा ने कहा कि बडा चैंज आया है. अभय योजना में व्यापारी लाभ उठा सकते हैं उन्हें पैनल्टी में राहत दी गई है. कम लेट फी में वार्षिक रिटर्न व्यापारी भर सकते हैं. प्रत्येक करदाता को भविष्य को ध्यान में रखकर काम करना पडेगा. शर्मा ने आगाह किया कि अब बैंक में जैसी अकाउंटिंग चलती है, वैसी व्यापारियों को भी वैसी ही अकाउंटिंग रखनी पडेगी. भारत सरकार ने तकनीकी विशेषज्ञों की सहायता ली है. जिससे व्यापारी और उद्यमियों को तकनीक के साथ अपडेट रहना पडेगा.
चर्चा सत्र में सर्वश्री किरण पातुरकर, विजय मोहता, सीए आर.आर खंडेलवाल, सीए दामोदर खंडेलवाल, सीए ललित तांबी, सीए राजेश राजदेव, सीए सुनील सलामपुरिया, चैंबर के अध्यक्ष विनोद कलंत्री, ओम खेमचंदानी, एड. जगदीश शर्मा, एड. राधेश्याम लढ्ढा, क्रेडाई के अध्यक्ष नीलेश ठाकरे आदि सहित अनेक व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी, एमआईडीसी के उद्यमी, कर सलाहकार बडी संख्या में चर्चा सत्र में भाग ले रहे हैं.

Related Articles

Back to top button