विवाह पश्चात सीए क्वालिफाई
अमरावती/दि. 28– परतवाडा के अनाज व्यवसायी और श्री राजस्थानी पंचायत के कोषाध्यक्ष राजेश आर अग्रवाल के पुत्र कृष ने सनदी लेखापाल सीए की फाइनल एक्जाम उत्तीर्ण कर सीए क्वालिफाई किया है. कृष ने सीए बनने का संकल्प कर बडा परिश्रम किया. गत अप्रैल माह में उनका विवाह हो गया. विवाह उपरांत भी अपना निरंतर अध्ययन जारी रखते हुए कृष ने सफलता प्राप्त की है. वह अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और संपूर्ण परिवार को देते हैं. कृष की प्राथमिक शिक्षा फातिमा कॉन्वेंट से हुई. उन्होंने अकोला की एलआरटी कॉमर्स कॉलेज से स्नातक किया. उनके माता-पिता को बधाई का तांता लगा है.
जयेश केडिया भी सीए क्वालिफाई
शहर के प्रसिध्द अनाज कारोबारी रजनीश केडिया के दूसरे बेटे जयेश ने भी सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है. दूसरे बेटे आयुश केडिया ने इससे पहले ही सीए की एक्जाम उत्तीर्ण की थी. जिससे रजनीश और सपना केडिया के दोनों पुत्र सीए क्वालिफाई हो गए है. अमरावती में ऐसी उपलब्धि प्राप्त करने वाले केडिया बंधु कदाचित पहले है. केडिया परिवार को बधाई और शुभकामनाओं का तांता लगा है. अग्रवाल समाज के अनेक होनहार विद्यार्थियों ने सीए क्वालिफाई किया है. जिससे समाज में हर्ष की लहर देखी जा रही है.