अमरावती

सीए रतन शर्मा का सत्कार

लायंस इंद्रपुरी व लायंस प्राइड का आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.८ – लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3234 एच -1 अंतर्गत लायसं क्लब ऑफ अमरावती इंद्रपुरी व लायंस क्लब ऑफ अमरावती प्राइड के संयुक्त तत्वावधान में हाल ही में सीए दिन मनाया गया था. 73 वें सीए डे के उपलक्ष्य में सीए रतन शर्मा, अध्यक्ष लायंस प्राइड इनका शाल व श्रीफल देकर क्लब के अध्यक्ष चंद्रकांत मोंढे के हस्ते सत्कार किया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में इंजी. विलास साखरे उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन सुनील चौधरी ने किया तथा आभार सचिव अजय लुल्ला ने माना.
इस समय लायंस इंद्रपुरी के पूर्व प्रांतपाल डॉ. रामदेव सिकची, डॉ. रविंद्र कासट, डॉ. गोविंद कासट, कोषाध्यक्ष राजकुमार मनोजा, एड. सुनील चौधरी, रुद्रपाल सिंह ठाकूर, प्रवीण मानेकर, भाऊलाल इंधाने, रविंद्र उघडे, पुष्पलता इंधाने उपस्थित थे.

Back to top button