अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सीए सोमैया का अमरावती में स्नेहिल सत्कार

आईसीएआई शाखा ने की प्रोफेशन संबंधी चर्चा

अमरावती/दि.13 – बीजेपी लीडर और पेशे से चार्टर्ड अकाउंटंट किरीट सोमैया का अंजनगांव तहसील संबंधी आरोपों के मामले में आज अमरावती आगमन हुआ, तो सीए की स्थानीय शाखा ने उनका कैम्प में पंकज कालोनी स्थित सीए रोहित राधेश्याम अग्रवाल के निवास पर स्नेहिल स्वागत किया. व्यवसाय से संबंधित महत्वपूर्ण चर्चा की. अगले कुछ ही दिनों में देश का बजट पेश किया जाना है. ऐसे में सीए लोगों ने पूर्व सांसद सोमैया से महत्वपूर्ण चर्चा की.
इस समय सीए सर्वश्री विनोद तांबी, दामोदर खंडेलवाल, विष्णुकांत सोनी, श्याम राठी, गिरधर राठी, संदीप सुराणा, राजेश शर्मा, विपुल लढ्ढा, पवन जाजू, राम राठी और अन्य की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही. शाल, श्रीफल देकर उनका स्वागत किया गया.

* अग्रवाल निवास पर अगवानी
अग्रवाल निवास पर कुलकम तिलक निकालकर एवं आरती उतारकर बीजेपी नेता सोमैया की अगवानी की गई. राजेंद्र अग्रवाल व राधेश्याम अग्रवाल व सीपीडीए के अध्यक्ष श्याम शर्मा रक्तदान ने भी सोमैया का स्वागत कर उनसे विविध विषय पर चर्चा की.

* तहसीलदार से मिले सोमैया
अग्रवाल परिवार की आवभगत स्वीकार करने पश्चात सोमैया ने अपने दौरे में नियोजित कार्यक्रम अनुसार स्थानीय तहसील कार्यालय जाकर तहसीलदार से भेंट की. उनसे भी बोगस जन्म प्रमाणपत्र जारी करने के मामले में महत्वपूर्ण चर्चा किये जाने का समाचार है. इस समय बीजेपी नेता किरण पातुरकर उनके साथ मौजूद थे. सोमैया अपने संगीन आरोपों के कारण खलबली मचाये हुए हैं. उनका आज का अमरावती दौरा चर्चित रहा.

Back to top button