अमरावतीमहाराष्ट्र

महाराष्ट्र के दो रेलवे प्रकल्पों को मंत्रिमंडल की मंजूरी

मनमाड-जलगांव, भुसावल-खंडवा मार्ग का समावेश

* 7 हजार करोड रुपए का खर्च अपेक्षित
नई दिल्ली/दि. 27 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने महाराष्ट्र के कृषि माल यातायात को गति देनेवाले तीन रेलवे प्रकल्पों को मंजूरी दी है. इसमें मनमाड-जलगांव, भुसावल-खंडवा और मणिकपुर-प्रयागराज इन नए रेल मार्गो का समावेश है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि, 375 किलोमीटर दूरी के इस प्रकल्प पर कुल 7 हजार 927 करोड रुपए खर्च आनेवाला है. चार साल में यह प्रकल्प पूर्ण होगा. मनमाड से जलगांव के दौरान 160 किलोमीटर दूरी की चौथी रेल लाईन बिछाई जानेवाली है. इस पर 2773 करोड रुपए खर्च आनेवाला है. भुसावल से खंडवा रेल मार्ग पर 131 किलोमीटर लंबी तीसरी और चौथी रेल लाईन बिछाई जानेवाली है. इस पर 3514 करोड रुपए खर्च आनेवाला है. इन रेलवे प्रकल्पों के कारण उत्तर महाराष्ट्र का कृषि माल एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के साथ ही काफी व्यस्त रहनेवाले मुंबई-प्रयागराज मार्ग की भीड कम होगी.

Back to top button