अमरावती

कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे पद से इस्तिफा दें

भाजपा महिला जिलाध्यक्ष अर्चना परवान ने की मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.18 – राज्य की महाविकास आघाडी सरकार में सामाजिक न्यायमंत्री धनंजय मुंडे पर रेणु शर्मा नामक महिला ने ब्लैकमेल कर बलात्कार करने की शिकायत मुंबई पुलिस के पास की है. वहीं कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे ने अपने फेसबुक अकाउंट पर यह बात कबुल की कि करुणा शर्मा नामक महिला के साथ वर्ष 2003 से वे परस्पर सहमति से संबंध में थे. यह बात उनके परिवारजन, पत्नी व मित्रों को भी पता थी. इस सहमति के संबंधि में उन्हें एक लडका व एक लडकी इस तरह दो संतान हुए. इन दोनों को उन्होंने अपना नाम भी दिया है. यह लडकी उन्हीं के साथ रहते है. सामाजिक न्याय विभाग जैसे अति महत्व के कैबिनेट मंत्री पद की जिम्मेदारी इस तरह के गंभीर आरोप रहने वाले व्यक्ति पर डाली गई है. इस घटना से निश्चित ही समाज पर विपरित परिणाम होगा इस कारण वस्तु स्थिति की गंभीरता को पहचानकर कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे का तत्काल इस्तिफा लेना चाहिए अन्यथा भाजपा महिला मोर्चा उनके इस्तिफे के लिए तीव्र आंदोलन करेगी, इस तरह की चेतावनी अमरावती जिला भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष सौ.अर्चना परवान ने दी है. उन्होंने अपने इस मांग का निवेदन जिलाधिकारी को सौंपा है.

Related Articles

Back to top button