अमरावती
केबल चोर धरा गया

वरुड/ दि.28 – खेत के कुए से केबल चुरा लिये जाने की घटना टेंभुरखेडा खेत परिसर में घटी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता प्रफुल्ल चिखलकर (शनिवार पेठ, वरुड) अपने खेत में चक्कर मारने गए. इस समय आरोपी अशोक गुड्डू धुर्वे (20, काटी, ह.मु. भोरे के खेेेेत में) यह शिकायतकर्ता प्रफुल्ल चिखलकर को अपने खेत से केबल चोरी करते दिखाई दिया. 800 रुपए कीमत का 20 फीट केबल चुराने के मामले में दी शिकायत पर वरुड पुलिस ने आरोपी अशोक धुर्वे के खिलाफ दफा 379 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुुरु की है.