अमरावती प्रतिनिधि/दि.25 – समीपस्थ माहुली जहांगीर पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले खेत शिवार में एक ही रात पांच किसानों के खेत से बोरवेल के केबल चोरी जाने से किसानों में हडकंप मच गया है. माहुली जहांगीर की बैंक ऑफ महाराष्ट्र के पास रहने वाले वैभव दादाराव डहाके ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज की है.
डहाके का कहना है कि माहुली से भगवानपुर पगडंडी रास्ते पर उसकी 2 एकड खेती है. खेत में कुआ और बोअर है. 24 जनवरी को सुबह जब उन्होंने खेत में जाकर देखा तो कुए के पास से मीटर तक का केबल और मीटर पेटी के पास का बोअर का केबल चोरी गया था. साथ ही समीप के पंकज रमेश पाचघरे के खेत से 230 फीट केबल, गणेश गणपत सपकाल (54) के खेत से 30 फीट केबल, गजानन रामजी ढोणे के खेत से 65 फीट केबल, जनार्धन साबले के खेत से 110 फीट केबल तथा किसनराव छत्रपति ओकटे के खेत से 110 फीट केबल और पंडित सोनोने के खेत से 70 फीट केबल इस तरह कुल 925 फीट केबल अज्ञात चोरों ने चुरा लिया. चोरी गए केबल की कीमत 11 हजार 650 रुपए बताई गई है. माहुली जहांगीर पुलिस ने यह मामला दफा 379 के तहत दर्ज किया है.