
अमरावती/ दि.13 – सकल जैन समाज की सभा अम्बापेठ गुजराथी स्थानक में सकल जैन समाज अध्य्क्ष महेशभाई कोठारी की अध्यक्षता में व कार्यध्यक्ष सुरेश जैन व सचिव अभिनंदन पेंढ़ारी के मार्गदर्शन में दोपहर ठीक 4 बजे सुरु हुई, सकल जैन समाज की ओर से सीए, उतीर्ण कर जैन समाज का गौरव बढ़ाने पर श्रेयांस मुणोत, सिध्देश बोकड़िया, शुभम दिग्विजय ध्रुवाविया, देवेश विनय दोशी का सन्मान पत्र, देकर व माला व दुपट्टा पहनाकर उनका सत्कार व अभिनंदन किया.
सभा में महावीर जयंती की शोभा यात्रा सभी सकल जैन समाज की एकसाथ निकलना चाहिए, जिससे सकल जैन समाज के बारे में एकता का अच्छा संदेश शहरवासीयोको जाएगा व जैन समाज संघटित होकर अधिक मजबूत होगा. इसके लिए सभी जैन संस्था के पदाधिकारीयों के साथ चर्चा करने का निर्णय हुआ. संस्था के ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने का व सकल जैन समाज के साथ सभी को जोडने का संकल्प लिया व संस्था का पंजीयन करने का निर्णय भी हुआ. भविष्य में जैन समाज को लेकर कोई भी आने वाली समस्या के लिए सकल जैन समाज हमेशा अग्रेसर रहेगा ऐसा निर्णय हुआ. इस सभा के लिए उल्हास क्षीरसागर, अनिल सुराना, संजय जैन, एड. नकुल फुलाडि, विनोद जांगडा, जितेंद्र दोशी,सुशील बोकड़िया, सुरेश डोळस, शशांक चवरे, विवेक फुलंबरकर, डॉ. रविन्द्र चोरडिया, अमृत मुथा, कल्पेश देसाई, पदम देवडा, राजेश चोरडिया, सजल जैन, आनंद वारकरी, नितिन बन्नौरे, रोमित पारेख, राजेंद्र जैन, चंद्रकांत दामाणी, रश्मि व विजय ध्रुवाविया, निधि दोशी, जितेंद्र कानेड, अजय मुणोत, सुशील सेठिया, नरेश एलवनकर, उपस्थित थे. सभा अन्तमे उपस्थितोके आभार अभिनन्दन पेंढ़ारी ने किया तथा मीटिंग के लिए स्थानक का हॉल उपलब्ध करने के लिए स्थानकवासी गुजराथी जैन समाज का आभार व्यक्त किया.