अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कैफे संचालक को 5 चायना चाकू के साथ रंगेहाथ पकडा

अवैध रुप से करता था चाकू की बिक्री

अमरावती/दि. 15 – अपार्टमेंट में कैफे व्यवसाय की आड में चायना चाकू की अवैध रुप से बिक्री करनेवाले कैफे संचालक को फ्रेजरपुरा पुलिस के दल ने मिली जानकारी के आधार पर छापा मारकर रंगेहाथ पकड लिया. इस आरोपी के पास से 5 चायना चाकू जब्त किए गए है.
जानकारी के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस की पूर्वसंध्या पर बुधवार 14 अगस्त की रात 10 बजे से फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन के डीबी स्क्वॉड के रज्जाक शेक्युवाले, अमोल पाटिल, जवान अनिरुद्ध भीमकर और चालक रामकृष्ण चंगोले का दल पुलिस रिकॉर्ड पर रहे कुख्यातो की चेकिंग करने में जुटा हुआ था तब मध्यरात्रि को यशोदानगर चौक में उन्हें जानकारी मिली कि, प्रभा कालोनी के गोविंद अपार्टमेंट के कैफे एक्स्ट्रा ऑसम में चायना चाकू की अवैध बिक्री होती है. इस कैफे संचालक के पास चायना चाकू और खंजर है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस के दल ने गोविंद अपार्टमेंट के कैफे एक्स्ट्रा में छापा मारा तब वहां एक व्यक्ति मौजूद था. उस व्यक्ति का नाम भूतेश्वर चौक के बाकडेवाडी निवासी धनंजय संतोषराव खालखोने (19) है. धनंजय से जब पुलिस ने पूछताछ शुरु की तब शुरुआत में उसने टालमटोल जवाब दिए. लेकिन पश्चात जांच-पडताल में कैफे के लकडी के काऊंटर के कोने के बॉक्स में छिपाकर रखे 2 चायना चाकू, 2 स्टील के तेज धारवाले खंजर सहित कुल 5 चायना चाकू बरामद हुए. इन अवैध हथियारों की कीमत 5 हजार 300 रुपए बताई जाती है. धनंजय खालखोने ही यह कैफे चलाता है और इस व्यवसाय की आड में वह अवैध रुप से तीक्ष्ण हथियारों की बिक्री करता था. फ्रेजरपुरा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 4, 25 आर्म एक्ट व 135 मुंबई पुलिस कानून के तहत मामला दर्ज किया है. मामले की जांच फ्रेजरपुरा पुलिस आगे कर रही है.

Related Articles

Back to top button