मतदान का प्रतिशत बढ़ाने युवाओं ने सामने आने की जरूरत
संभागीय आयुक्त डॉ.पांढरपट्टे का आह्वान, पोस्टर-चित्रकला स्पर्धा का पुरस्कार का वितरण
अमरावती /दि. १४ – लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हर व्यक्ति ने मतदान का कर्तव्य निभाना आवश्यक होता है. मतदान को लेकर उदासीनता दूर कर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए युवाओं ने सामने आने का आह्वान संभागीय आयुक्त डॉ.दिलीप पांढरपट्टे ने किया है. राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिल चुनाव कार्यालय द्वारा आयोजित भित्तीचित्रकला व वीडियो मेकिंग स्पर्धा का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम बचतभवन में संपन्न हुआ. इस अवसर पर जिलाधिकारी पवनीत कौर, उपजिला चुनाव अधिकारी डॉ. नितीन व्यवहारे, निवासी उपजिलाधिकारी विवेक घोडके, उपजिलाधिकारी रणजीत भोसले, तहसीलदार संतोष काकडे, नायब तहसीलदार श्याम देशमुख उपस्थित थेे. मतदाता सूची में नाम नहीं रहने वाले १८ वर्ष से अधिक युवत तथा हर एक ने मतदाता पंजीयन पूर्ण करना चाहिए. तथा प्रत्येक चुनाव में स्वयं मतदान कर अपने परिवार को भी सहभागी करने का आह्वान जिलाधिकारी पवनीत कौर ने इस समय किया. अमरावती जिला चुनाव कार्यालय द्वारा ली गई स्पर्धा राज्य में अभिनव होने की बात उपजिला चुनाव अधिकारी डॉ. व्यवहारे ने प्रस्तावना में कही. कार्यक्रम का संचालन करण पारिख ने किया. आभार देशमुख ने माना.भित्तीचित्रकला स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार सुनीत निसगुडे, विशाल वानखडे, निखिल लिंगाटे, प्रशिक तायडे तथा द्वितीय पुरस्कार आकांक्षा मोटघरे, रोहिणी नेवारे, प्रगती चौरे, समीक्षा मालसाने, ऐश्वर्या विभूते, तृतीय पुरस्कार परीक्षित भेले, दर्शन खेसे व अमर कदम ने प्राप्त किया. तथा प्रोत्साहन पुरस्कार गणेश सावंत, अस्मिता सावंत, सार्थक धवल, पूर्वा खुशादे, सानिका बुधाले, संकेत ताभणे, दीपक खंडागले, ओम इंगले, प्रणाली दातिर, पायल गणोरकर व सौरभ इंगोले को प्रदान किया गया. वीडियो मेकिंग स्पर्धा में रवींद्र वानखडे को प्रथम पुरस्कार, रूचा काटकर व नेहा सराफ को द्वितीय, निशिगंधा कांबले, दीप्ति टेंभुर्णे, अश्विनी खडसे को तृतीय और प्रियंका भटेजा व अतुल चव्हाण को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया. सबसे ज्यादा व्ह्युज प्राप्त करने पर सार्थक मुंंडवाईक को विशेष पुरस्कार दिया गया. स्पर्धा के लिए आय- क्लीन संस्था का सहयोग मिला.