112 पर कॉल, पिस्तौलधारी युवक गिरफ्तार
कंवरनगर के गोविंदनगर में पुलिस की तत्पर कार्रवाई
अमरावती/दि.21- पुलिस का रिस्पॉन्स टाइम बढ चुका है. यह बात अमरावती मंडल के पिछले अंकों में प्रमुखता से प्रकाशित कर चुका है. इसी का एक उदारहण गत रात पुन: देखने मिला. 112 पर कॉल करते ही बीट मार्शल पीसी प्रमोद सायरे और सिपाही दीपक काले ने तुरंत गोविंद नगर में एमएसईबी ऑफीस के सामने पहुंच पिस्तौल लेकर दहशत मचा रहे आरोपी मुरली नानवानी को पकडा. उससे लोहे की देसी पिस्तौल जब्त कर वह पीएसआई ठाकरे को सौंपी गई.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि, गत रात 112 पर कॉल आई. कंवरनगर के पास गोविंदनगर में 21 वर्ष का मुरली नानवानी गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी दे रहा था. पुलिस ने बगैर समय गंवाए तुरंत घटनास्थल पहुंची. वहां आरोपी मुरली नानवानी को दबोचा गया. कॉलर ने पुलिस को खबर की थी कि आरोपी के पास देसी बनावटी का पिस्टल भी है. वह आरोपी से जब्त किया गया. पुलिस ने तत्पर कार्रवाई की. अन्यथा आरोपी देसी पिस्तौल का बेजा इस्तेमाल करने वाला था.