![Shri-Mataji-Nirmaladevi-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/06/12-12-780x470.jpg?x10455)
-
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हो रहा आयोजन
अमरावती/दि.19 – अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में श्री माताजी निर्मलादेवी प्रणित सहजयोग ध्यान केंद्र प्रतिष्ठान (पुणे) द्वारा रविवार 20 जून की शाम 5 बजे युट्यूब लाईव के जरिये सहजयोग ध्यान का ऑनलाईन कार्यक्रम आयोजीत किया जा रहा है.
इस कार्यक्रम में श्री माता निर्मलादेवी योग का अर्थ समझायेंगी और ध्यान का प्रत्यक्ष अनुभव दिया जायेगा. साथ ही डॉ. प्रताप उधवानी व डॉ. विश्वजीत चव्हाण द्वारा दैनिक जीवन में सहजयोग के लाभ समझाये जायेंगे. साथ ही साथ माय लाईफ माय मेडिटेशन, मेडिटेशन फॉर ट्रान्सफॉरमेशन एवं सहजयोग ध्यान पर मार्गदर्शन किया जायेगा. इसके अलावा 21 जून से 15 अगस्त तक रोजाना शाम 5 बजे नि:शुल्क सहजयोग ध्यान कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा.
इस आशय की जानकारी देते हुए महाराष्ट्र राज्य सहजयोग समन्वयक स्वप्नील धायडे ने सभी नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में इस ऑनलाईन सहजयोग ध्यान कार्यक्रम में शामिल होने का आवाहन किया है.