परीक्षा का टेंशन आए तो फोन करो और रिलैक्स रहो
कक्षा 10 वीं व 12 वीं के विद्यार्थियों हेतु समूपदेशन सुविधा
* एक फोन कॉल पर विद्यार्थियों हेतु उपलब्ध होंगे शिक्षक
अमरावती/दि.17 – कक्षा 10 वीं व 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं का विद्यार्थियों द्बारा कई बार काफी अधिक तनाव ले लिया जाता है और चिंता व अवसाद के चलते कई बार विद्यार्थियों द्बारा आत्मघाती कदम भी उठा लिए जाते है. इस बात के मद्देनजर विद्यार्थियों को तनावमुक्त करने हेतु विद्या परिषद द्बारा राज्य के 383 शिक्षकों की समूपदेशक के तौर पर नियुक्ति करते हुए विद्यार्थियों हेतु समुपदेशन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. साथ ही जिलानिहाय समूपदेशक शिक्षकों के नाम व मोबाइल नंबर की सूची भी घोषित की गई है. ताकि विद्यार्थी किसी भी समय उनसे संवाद साधते हुए अपनी समस्याओं व दिक्कतों को दूर कर सके.
उल्लेखनीय है कि, कक्षा 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा का टाइम-टेबल घोषित हो गया है और कुछ ही दिनों में बोर्ड परीक्षाएं शुरु हो जाएंगी. चूंकि परीक्षा काल के दौरान कई विद्यार्थी अधूरी पढाई के चलते परीक्षा की भय की वजह से आत्मघाती कदम उठा लेते है. ऐसे में विद्यार्थियों को हिम्मत व धाडस बंधाने हेतु विद्या परिषद ने 383 समूपदेशकों की फौज खडी कर दी है. जिनके द्बारा परीक्षा काल के साथ-साथ परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद वाली कालावधि में भी नि:शुल्क तौर पर समूपदेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
* अमरावती में इन शिक्षकों से करें संपर्क
चंद्रशेखर गुलवाडे – 8007042402
अरुणा मार्डीकर – 9890907028
अभिजीत देशमुख – 9561781111
मनीष भडांगे – 9422190678
रिजवान खान – 9923550356
* निर्भय होकर परीक्षा का करे सामना
शिक्षा विभाग द्बारा कक्षा 10 वीं व 12 वीं के सभी विद्यार्थियों से आवाहन किया गया है कि, वे किसी भी तरह का डर और तनाव रखे बिना परीक्षा देने की तैयारी करे. साथ ही परीक्षा को लेकर किसी भी तरह की कोई चिंता या समस्या रहने पर जिले में उपलब्ध पांच समूपदेशकों से संपर्क साधते हुए उनसे अपनी चिंता व समस्याओं के बारे में बात करे.