अमरावती

‘सिट्रस इस्टेट’ के सदस्य बनने हेतु संतरा उत्पादकों को आह्वान

अमरावती/ दि.9 – मोर्शी तहसील के उमरखेड स्थित जिला मध्यवर्ती रोप वाटिका में ‘सिट्रस इस्टेट’ स्थापित हो रहा है, उसके सामान्य सभा समिति के (जनरल बॉडी) सदस्य बनने के लिए संतरा उत्पादक किसानों को पंजीयन कराने का आह्वान किया गया है. वरुड व मोर्शी तहसील के संतरा उत्पादकों को 1 हजार रुपए सदस्य फीस भरकर सदस्य पंजीयन कराना होगा, इसके लिए 9 से 11 नवंबर के बीच वरुड तहसील कृषि कार्यालय व 14 से 16 नवंबर के बीच मोर्शी तहसील कृषि अधिकारी कार्यालय में पंजीयन कराया जाएगा. किसानों को सदस्य पंजीयन कराने का आह्वान जिला अधिक्षक कृषि अधिकारी अनिल खर्चान ने किया है.

‘सिट्रस इस्टेट’ योजना का उद्देश्य
संतरा किसान का गुट स्थापित करने, किसानों को प्रशिक्षण व विस्तार से नए तकनिकी ज्ञान का प्रसार करने, संतरा उत्पादक किसानों को अत्याधुनिक सुख सुविधाएं वाजिब दाम में उपलब्ध कराना, संतरा फल प्रक्रिया, वेस्टर्न, भंडारण, विपनन प्रक्रिया, यातायात व निर्यात को गति देने, शासन के निश्चित नियोजन तय करने के लिए शिफारिश करने, किसानों को उत्तम प्रजाति की दर्जेदार कलम उपलब्ध कराने, उन्हें खाद, किटनाशक, यंत्र सामग्री, वेस्ट मटेरियल आदि की प्रत्यक्ष या अप्रत्य आपूर्ति करने.

 

Related Articles

Back to top button