अमरावती

विकलांगों की प्रलंबित विभिन्न मांगे पूरी करेे

महाराष्ट्र राज्य अपंग कर्मचारी संघटना की मांग

अमरावती-दि.10  जिला परिषद अमरावती में कार्यरत शिक्षक कर्मचारियों के कई मामले प्रलंबित हैं.उन समस्याओं के समाधान के लिए जिला परिषद एवं पंचायत समिति द्वारा प्रतिवर्ष संघटनाओं की तक्रार निवारण बैठक का आयोजन कर समस्याओं का निराकरण करे, ऐसी मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.
नियम होने के बाद भी कोरोना के चलते पिछले दो साल से संघटनाओ की शिकायत निवारण बैठक नहीं हुई है. ऐसे में कई शिक्षकों की समस्या अभी भी प्रलंबित है. महाराष्ट्र राज्य अपंग कर्मचारी संघटना मुंबई 32 जिला-शाखा अमरावती के जिलाध्यक्ष राजेंद्र दिक्षित और जिलासचिव किशोर मालोकर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अमरावती तथा शिक्षणाधिकारी को जिले की जल्दी से जल्दी शिकायत निवारण बैठक आयोजित करने के लिए पञ दिया और उसी प्रकार गुटविकास अधिकारी राजेंद्र देशमुख पंचायत समिति अमरावती को भी इसी प्रकार तहसील की शिकायत निवारण बैठक के संबंध में पत्र दिया गया और उन्होंने इस शिकायत बैठक के बारे में सकारात्मक प्रतिक्रिया दी, साथ ही पंचायत समिति अमरावती के गुटशिक्षण अधिकारी अजीत पाटिल, शिक्षण विस्तार अधिकारी. सिद्धार्थ रामटेके को भी शिकायत निवारण के संबंध में महाराष्ट्र राज्य अपंग कर्मचारी संघटना जिला शाखा अमरावती की ओर से पत्र दिया गया था और उन्होंने इस के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और जल्द से जल्द अमरावती पंचायत समिति की शिकायत निवारण बैठक आयोजित करने का आश्वासन दिया.

Related Articles

Back to top button