अमरावती

शैक्षणिक दर्जा बढाने के लिए कालबद्ध कार्यक्रम

मुख्य कार्यकारी अधिकारी के निर्देश

अमरावती /दि.21- जिले में सरकार के निपूण भारत इस महत्वाकांक्षी अभियान की प्रभावी अमल बजावणी के लिए जिला प्रकल्प सनियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यह निपूण भारत अभियान के संचालक है. उनकी अध्यक्षता में जिला सनियंत्रण कक्ष की बैठक ली गई. बैठक में जिले में शैक्षणिक दर्जा बढाने के लिए कालबद्ध कार्यक्रम चलाने के निर्देश सीईओ अविश्यांत पंडा ने दिये. बैठक में जिला सनियंत्रण कक्ष के सदस्य, जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्था के अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षणाधिकारी, जिला परिषद के अधिकारी व सभी गुट शिक्षाधिकारी उपस्थित थे.
बैठक में जिला शिक्षण व प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य मिलिंद कुबडे ने निपूण भारत अभियान पर विस्तार से प्रकाश डाला. अब तक चलाये गये अभियान की जानकारी प्रस्तुत की गई. इस अभियान के कारण क्या बदलाव आया है. इस पर दिपक चांदूरे ने जानकारी दी. जिस पर सीईओ पंडा ने समाधान व्यक्त कर जिले के सभी 14 तहसील अंतर्गत 41 दत्तक स्कूलों में गुणवत्ता सर्वे करने के निर्देश जारी किये.

Related Articles

Back to top button