अमरावती/ दि. 10-अमरावती शहर के प्रसिध्द बिजीलैंड मार्केट में विगत कुछ माह पहले तक निजी जॉब कर रहे मेघराज गोपालदास वालेचा की आंखों की रोशनी अचानक चली गई. जिससे परिवार संकट में आ गया है. लायन्स न्यू सिटी ने वालेचा की आर्थिक मदद करने का अनुरोध किया है. वालेचा ने स्वयं भी सोशल मीडिया पर अपने परिवार में पत्नी और दो वर्ष के बेटे के होने का उल्लेख कर मदद हेतु गुहार लगाई है. केवल 35-40 वर्ष की आयु में आंखों से दिखना बंद होने से मेघराज वालेचा ने लायन्स न्यू सिटी के संस्थापक राजकुमार मनोजा और अध्यक्ष प्रा. सुधर्मा हांडे को अपनी परेशानी बताई. उनकी आंखों से चार-पांच माह पहले दिखना कम हो गया था. जिसके बाद उन्होंने डॉक्टर्स को बताया. परामर्श अनुसार नागपुर में ऑपरेशन करवाया. जिसके बाद दिखना पूरी तरह बंद हो गया. लायन्स न्यू सिटी ने यथोचित मदद की है. राजकुमार मनोजा ने बताया कि वे क्लब की ओर से वालेचा की सहायता हेतु अन्य लायन्स क्लब, रोटरी क्लब, जायंट्स ग्रुप, गोविंद कासट मित्र मंडल, हरिना नेत्रदान समिति और अन्य संस्थाओं से वालेचा की मदद की अपील कर रहे हैं.