बच्चू को समर्थन हेतु दोनों ओर से फोन, कल लेंगे निर्णय
नतीजें आने से पहले ही मुंबई पहुंचे बच्चू कडू
* अपने 12 से 15 विधायक चुनकर आने का किया दावा
अमरावती/दि.22 – यद्यपि इस समय विधानसभा चुनाव हेतु हुए मतदान की मतगणना होना बाकी है. लेकिन अभी से ही संभावित चुनावी नतीजों को लेकर कयास लगाये जाने शुरु हो गये है और फिलहाल महाविकास आघाडी व महायुति में से कोई भी बहुमत के लिए जरुरी रहने वाले जादूई आंकडे को छूता दिखाई नहीं दे रहा है. जिसके चलते नतीजें घोषित होने के बाद छोटे दलों व निर्दलियों की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी, ऐसा कहा जा सकता है. इसी बीच अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र से चार बार निर्दलीय विधायक रह चुके और इस बार भी स्वतंत्र प्रत्याशी रहने वाले प्रहार पार्टी के मुखिया बच्चू कडू ने दावा किया है कि, उन्हें समर्थन हेतु महाविकास आघाडी व महायुति के नेताओं की ओर से फोन आने शुरु हो गये है. हालांकि किसे समर्थन देना है, इस बारे में उन्होंने अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है और वे कल इस बारे में अपनी भूमिका स्पष्ट करेंगे.
विगत बुधवार को मतदान की प्रक्रिया के निपटते ही अमरावती से निकलकर मुंबई पहुंचे निवर्तमान विधायक बच्चू कडू ने खुद को समर्थन हेतु दोनों प्रतिस्पर्धी गठबंधनों की ओर से फोन आने की बात कहने के साथ ही यह दावा भी किया कि, इस बार के चुनाव में उनके 12 से 15 विधायक चुनकर आने वाले है और उनके समर्थन के बिना राज्य में किसी की भी सरकार नहीं बनने वाली है. ऐसे में किसी भी गठबंधन की सत्ता का गठन करने में उनकी भूमिका बेहद निर्णायक व महत्वपूर्ण रहेगी.