अमरावतीमहाराष्ट्र

ग्राहक बनकर आया और बाइक लेकर भाग गया

ऑनलाइन बिक्री के लिए जानकारी डालने के बाद की घटना

अमरावती/दि.6– एक वाहन धारक ने ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अपनी मोटर साइकिल बेचने निकाली. यह देख एक ग्राहक दुपहिया खरीदी के लिए पहुंचा. उसने बाइक की ट्रायल लेकर आने की बात कही और उसे लेकर भाग गया. यह घटना गाडगेनगर थाना क्षेत्र में घटी.

जानकारी के मुताबिक मूल चांदूर बाजार निवासी और हाल में रंगोली लॉन के पास रहने वाले सिद्धेश श्याम जावरकर को अपनी मोटर साइकिल बेचनी थी. इस कारण उसने एक ऑनलाइन प्लेटफार्म पर इस बाबत जानकारी डाली. इस निमित्त एक मोबाइलधारक ने सिद्धेश को कॉल कर दुपहिया की जानकारी दी. पश्चात संबंधित अनजान ग्राहक सिद्धेश जावरकर को रंगोली लॉन के सामने मिला. सिद्धेश ने उस ग्राहक को अपनी दुपहिया दिखाई. उस समय उस ग्राहक ने ट्रायल लेकर आने के बहाने सिद्धेश की दुपहिया अपने कब्जे में ली. काफी समय तक वह व्यक्ति दुपहिया लेकर नहीं आया. इस कारण ग्राहक बनकर आया वह व्यक्ति चोर रहने और अपनी दुपहिया लेकर भागा रहने की बात सिद्धेश के ध्यान में आई. पश्चात उसने गाडगेनगर पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने अनजान मोबाइलधारक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Related Articles

Back to top button