अमरावती

सभी तहसीलों में दिव्यांगों के लिए शिविर

अमरावती/ दि. 7– जिला दिव्यांग पुर्नवसन केन्द्र के संचालक किशोर बोरकर की पहल से दिव्यांगों को उपयुक्त संसाधन मिलने के उद्देश्य से सभी तहसीलों में शिविर का आयोजन किया गया है. जिलाधीश, जिप सीईओ, मनपा आयुक्त, समाज कल्याण अधिकारी, अपंग जीवन विकास संस्था के संयुुक्त तत्वावधान में तिपहिया साइकिल, श्रवण यंत्र, कैलीपर, जयपुर, बुट, नेत्रहीन काठी, मंतिमंदों के लिए शिक्षा सामग्री आदि नि:शुल्क प्रदान किए जायेंगे. इसके लिए तहसील निहाय शिविर होंगे. अधिक जानकारी के लिए प्रकल्प संचालक 997062626534 फिल्ड ऑफीसर 8588869918 पर संपर्क करें.

अचलपुर से शुरूआत
8 जनवरी को सुबह 10 से 6 उपजिला अस्पताल अचलपुर, 9 जनवरी उपजिला अस्पताल दर्यापुर, 12 जनवरी धामणगांव रेल्वे ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्र्र, 13 जनवरी उपजिला अस्पताल मोर्शी, 16 जनवरी उपजिला अस्पताल धारणी, 19 जनवरी चिखलदरा व 21 से 23 जनवरी नांदगांव खंडेश्वर, बडनेरा व अमरावती मनपा क्षेत्र के दिव्यांगों के लिए नवाथे नगर स्थित दिव्यांग पुनवर्सन केन्द्र में शिविर होगा. शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने का आवाहन किया गया है.

Related Articles

Back to top button