अमरावती/दि.31-सांसद डॉ. अनिल बोंडे के 365 दिन रक्तदान शिविरों के आयोजन संकल्प अंतर्गत आज 31 वेें दिन बिजुधावडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. सुभाष जांबेकर के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया. 15 यूनिट रक्त संकलन समाचार लिखे जाने तक होने की जानकारी आयोजकों ने दी. इस समय एलएसओ आकाश वाघमारे, बीएसओ मनोज भाकरे, सुरेंद्र पटोरकर, विशाखा जावरकर, रजत मिश्रा, अतुल खंडारे, अनिल धुर्वे आदि की उपस्थिति और योगदान रहा.
जिला सामान्य अस्पताल में रक्तपेढी में रक्तदान का आयोजन किया गया. गिरीश काले, मनोज मेश्राम, आशीष पचारे, रानी माकोडे, अमोल मेश्राम, गणेश भगत, और अन्य उपस्थित थे. समाचार लिखे जाने तक कई यूनिट का संकलन हो गया था. युवाओं ने स्वयंस्फूर्ति से रक्तदान किया.