मोर्शी प्रतिनिधि/दि.२७ – कोविड-१९ महामारी की पृष्ठभूमि पर सरकार की ओर से देशभर में लॉकडाउन किए जाने से बीते सात-आठ महीनों से स्कूल, महाविद्यालय,खेल, कला व सांस्कृतिक सभागृह जैसे सभी क्षेत्र बंद रहने से छात्रों में उदासीनता देखने को मिल रही है. इस समय छात्रों में नव चेतना निर्माण करने के लिए लॉकडाउन नियमों का पालन कर कला,क्रीडा व सांस्कृतिक शिविरों की जरुरत है. इस आशय का प्रतिपादन मोर्शी नगर परिषद के शिक्षा सभापति डॉ. प्रदीप कु:हाडे ने व्यक्त किया. वे युवा एकता कला मंच द्वारा आयोजित तहसील स्तरीय पांच दिवसीय नि:शुल्क शिविर के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे. इस अवसर पर न.प. निर्माणकार्य सभापति रवि गुल्हाने, एस.आर.देशमुख, रुपेश मेश्राम, अतुल वैद्य उपस्थित थे. युवा एकता कला मंच द्वारा स्थानीय शिवाजी स्कूल के स्व. अन्नासाहब कानफाडे सभागृह में ३० अक्तूबर तक पांच दिवसीय तहसील स्तरीय नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में योग, डांस, एक्टिंग, कैमरा डायरेक्षन, जुम्बा फिटनेस आदि सिखाया जाएगा. शिविर सुबह ७ से ११ व दोपहर ४ से ६ इन दो सत्रों में संपूर्ण लॉकडाउन के सरकारी नियमों का पालन कर किया जाएगा. शिविर में प्रशिक्षक के रुप में बंटी नागले, राहुल धुले, विपिन कोरे, त्रिशुल गेडाम, मयूर बर्डे, विक्की धोटे, योगेश डवरे, राज पवार, नितिन प्रजापत, आदित्य करनासे, प्रज्जवल दामोदर, आदित्य खडसे,हर्ष मरसकोल्हे, अक्षय दरोकर, तेजल अभ्यंकर काम संभाल रहे है. संचालक राहुल धुले ने किया आभार विपिन कोरे ने माना.