अमरावती

भटक्या जाति-जनजाती परिवार को शासकीय प्रमाणपत्र देने शिविर

प्रहार जनशक्ति पार्टी का आयोजन

अमरावती/दि.8- प्रहार जनशक्ति पार्टी की बडनेरा ईकाई की तरफ से भटक्या जाति-जनजाती (एनटी-बी प्रवर्ग) परिवार को शासकीय प्रमाणपत्र व कागजपत्र तैयार कर देने के लिए नईबस्ती के विश्रामगृह में शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर पूर्व राज्यमंत्री ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू के आदेश पर संपूर्ण महाराष्ट्र राज्य में आयोजित किया गया है. इसके तहत अमरावती के जिलाध्यक्ष प्रवीण हेंडवे के मार्गदर्शन में सर्वेक्षण कर विविध स्थानों पर शिविर का आयोजन किया गया है. अमरावती जिले में छोटू महाराज वसू व महानगर प्रमुख बंटी रामटेके के सहयोग से इस शिविर का आयोजन किया गया.
बडनेरा शहर में शहर प्रमुख योगेश कावरे के नेतृत्व में 5 जून को सुबह 10 से 5 बजे तक विश्रामगृह में शिविर का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में प्रहार के जिला प्रमुख प्रवीण हेंडवे, महासचिव शेख अकबर, महानगर प्रमुख बंटी रामटेके और रावसाहब गोंडाणे उपस्थित थे. कार्यक्रम में भटक्या जाति-जनजाती के 700 से अधिक नागरिक उपस्थित थे. उन्हें आधार कार्ड, चुनाव कार्ड, जाति का प्रमाणपत्र, डोमिशीयल, उत्पन्न दाखिला, मृत्यु दाखिला, जन्म दाखिला समेत विविध प्रमाणप तैयार करने सहयोग किया गया. शिविर को सफल बनाने में शहर संपर्क प्रमुख उमेश मेश्राम, उपाध्यक्ष मो. समीर, सचिव कुणाल खंडारे, सौरभ रत्नपारखी, प्रहार अपंग क्रांति संगठना बडनेरा प्रमुख शशिकांत खरबडे, प्रहार सेवक चिंतामण आडे, युवा शहर उपाध्यक्ष सुधीर माणके, शाखा प्रमुख इकबाल मदारी, शाखा उपाध्यक्ष पप्पू मदारी, शाखा प्रमुख प्रवीण कराले, मनीष पवार, वर्षा पवार, साहिल, मो. अर्शद, मो. जावेद, मो. तालिब, सोनू, तौसिफ खान, रुपेश गिरी, दीपक पवार, मनीष साखरे, संजय गिरी, उज्वला बन, ताणापुरे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button