अमरावती

21 अगस्त से जिले में दिव्यांगों हेतु अभियान

बच्चू कडू ने की तैयारियों की समीक्षा

अमरावती/ दि. 14- आगामी 21 अगस्त से जिले में सभी सरकारी विभागों की यंत्रणा एक ही जगह मौजूद रहकर दिव्यांग विभाग दिव्यांग के द्बार पर अभियान चलाने जा रहा है. जिसकी दिव्यांग विभाग अध्यक्ष और अभियान के मुख्य मार्गदर्शक, विधायक बच्चू कडू ने आज दोपहर जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में कलेक्टर सौरभ कटियार, जिला परिषद सीईओ अविश्यांत पंडा, समाज कल्याण अधिकारी जाधवर, समाज विकास अधिकारी शिंदे और आरडीसी, सहायक आयुक्त, दिव्यांग विभाग के सहायक सलाहकार पी.डी. शिंदे उपस्थित थे.
विधायक कडू ने अभियान में दिव्यांगों को शासकीय योजनाओं की जानकारी देने, उनके दस्तावेज अपूर्ण रहने पर पूर्ण करने और सभी प्रकार की सहायता करने के निर्देश दिए. बता दे कि राज्य में दिव्यांग विभाग का निर्माण विधायक कडू की पहल से ही हुआ है. अब पहली बार दिव्यांग हेतु उनके द्बार तक सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. निश्चित ही जिले के हजारों दिव्यांग को इसका लाभ मिलनेवाला है. अभियान के प्रसिध्दि समिति के पंकज मुदगल ने बताया कि बैठक में सभी सरकारी विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे.

Back to top button