अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

छत्रपति शिवाजी महाराज के पराक्रमों की जानकारी देने 2 को सूरत से अभियान

नागरिकों को अभियान में शामिल होने का किया गया आवाहन

* श्री शिव प्रतिष्ठान युवा हिंदुस्थान के पदाधिकारियों ने दी पत्रकार परिषद में जानकारी
अमरावती /दि. 23– मुगलो को धूल चटाकर हिंदवी स्वराज्य संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज ने 14 वर्ष की आयु में श्री रायरेश्वर में हिंदवी स्वराज्य स्थापना की शपथ ली और संपूर्ण आयुष्य भागदौड करते हुए देश को गुलामगिरी से मुक्त किया व हिंदू राज्य यानी हिंदवी स्वराज्य की स्थापना की. शिवाजी महाराज के बाद मराठा फौज ने हर तरफ झंडे फहराए और लाहौर तक हिंदवी स्वराज्य का विस्तार किया. इसी पराक्रम की संपूर्ण विश्व को जानकारी देने के लिए सूरत से 2 फरवरी को सुबह 8 बजे से अभियान शुरु किया जा रहा है. इस अभियान में शहरवासियों को बडी संख्या में शामिल होने का आवाहन श्री शिव प्रतिष्ठान युवा हिंदुस्थान के अभिषेक दीक्षित और कोल्हापुर के जिला कार्यवाह व कोकण प्रांत प्रमुख नीलकंठराव माने ने आज यहां आयोजित पत्रकार परिषद में किया.
पत्रकार परिषद में बताया कि, छत्रपति शिवाजी महाराज ने सूरत के जनता की लूट नहीं की है. औरंगजेब, अंग्रेज और डच से उन्होंने हिंदवी स्वराज्य के हुई नुकसान की भरपाई करवा ली थी. इस इतिहास को समझने के लिए ‘सुरतेची लूट नव्हे तर सुरतेची स्वारी’ अभियान 2 फरवरी को सुबह 8 बजे सूरत (गुजरात) के श्री महाराणाजी प्रताप स्मारक, गोपी तालाब से शुरु किया जा रहा है. इस अभियान की शुरुआत महाराणा प्रताप को अभिवादन कर व छत्रपति शिवाजी महाराज सूरत सवारी पर रहते जिस अंबामाता का आशीर्वाद लिया था उस अंबामाता मंदिर में महाआरती कर होगी और वहां से यह पदयात्रा शिव स्मारक करणी चौक पहुंचेगी, जहां अभियान का समापन होगा. इस अभियान में शामिल होने सभी को सूरत पहुंचने का आवाहन पत्रकार परिषद के माध्यम से किया गया.

Back to top button