अमरावती/दि.23 – बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ महावितरण ने विशेष अभियान शुरु किया है. मीटर के साथ छेडखानी करने वालों के खिलाफ क्षेत्रिय अधिकारी को वरिष्ठ अधिकारी ने कार्रवाई करने के आदेश दिये है. ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग जांच पथक गठित कर अभियान छेडा गया है.
राज्य में पहले ही बिजली का खतरा मंडरा रहा है. दूसरी तरफ अधिक रुपए देकर सरकार को बिजली खरीदने की नौबत आयी है. महावितरण पर बढते दबाव के कारण अब महावितरण ने बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई का अभियान छेडा है. अधिकृत बिजली की अनुमति लेने वाले किसानों को 8 घंटे तक बिजली आपूर्ति करने का प्रयास महावितरण व्दारा किया जा रहा है. परंतु अवैध तरीके से बिजली का उपयोग किये जाने की लगातार शिकायत प्राप्त होने के कारण अब महावितरण कंपनी ने सभी बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान शुरु किया है. संभाग में अमरावती शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र के मोर्शी, अचलपुर, यवतमाल, पुसद, पांढरकवडा के लिए अलग-अलग जांच पथक गठित किये गए है. अधिक्षक अभियंता दिलीप खानदे, सुरेश मडावी और सभी अधिकारी व कर्मचारियों को इस अभियान में शामिल किया गया है.