अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कल अमित शाह व राहुल गांधी की प्रचार सभाएं

प्रचार के अंतिम दिन हैवीवेट नेताओं द्वारा किया जाएगा प्रचार

* अमित शाह की अमरावती में व राहुल गांधी की परतवाडा में होगी सभा
* कल शाम 5 बजते ही शांत हो जाएगी प्रचार तोपें
* अब प्रत्याशी घर-घर जाकर करेंगे मतदाताओं से संपर्क
अमरावती/दि.23 – आगामी 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव हेतु होने जा रहे मतदान के लिए चुनाव प्रचार अब अपने बिल्कुल आखरी चरण में पहुंच गया है तथा कल 24 अप्रैल को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. साथ ही कल 24 अप्रैल को शाम 5 बजते ही धुआंधार प्रचार का दौर खत्म हो जाएगा. जिसके बाद सभी प्रत्याशियों द्वारा अलग अलग क्षेत्रों में रहने वाले मतदाताओं से घर-घर जाकर प्रत्यक्ष संपर्क किया जाएगा. वहीं कल चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा नेता व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तथा कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी जैसे दो बडे हैवीवेट नेता अमरावती संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आ रहे है. जिसमें से अमित शाह द्वारा भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा के प्रचार हेतु अमरावती में तथा राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी बलवंत वानखडे के प्रचार हेतु परतवाडा में जनसभाओं को संबोधित किया जाएगा.
बता दें कि, विगत माह 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हुई थी. जिसके तहत अमरावती संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को मतदान कराये जाने की घोषणा की गई थी. साथ ही 29 मार्च से अमरावती संसदीय क्षेत्र में नामांकन की प्रक्रिया शुरु हुई थी, जो 4 अप्रैल तक चली. पश्चात नामांकन पत्रों की जांच-पडताल व नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के उपरान्त 8 अप्रैल को चुनावी अखाडे में मौजूद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करते हुए चुनाव चिन्हों का वितरण किया गया और 8 अप्रैल से ही चुनाव प्रचार प्रत्यक्ष तौर पर शुरु हुआ, जो धीरे-धीरे आगे बढते हुए अब अपने अंतिम चरण तक आ पहुंचा है तथा कल 24 अप्रैल को अमरावती संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आखरी दिन रहेगा. जब शाम 5 बजते ही सभी प्रत्याशियों की प्रचार तोपें शांत हो जाएगी. हालांकि इसके बाद भी सभी प्रत्याशियों द्वारा गुप्त बैठकों का दौर चलाने के साथ-साथ संसदीय क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पदयात्राओं के जरिए मतदाताओं से प्रत्यक्ष संपर्क करते हुए चुनाव प्रचार करने पर जोर दिया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि, अमरावती संसदीय क्षेत्र में कुल 37 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. जिसमें से भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा कांग्रेस प्रत्याशी बलवंत वानखडे, प्रहार प्रत्याशी दिनेश बूब तथा रिपब्लिकन सेना प्रत्याशी आनंदराज आंबेडकर इन 4 प्रमुख प्रत्याशियों का ही जमकर चुनाव प्रचार होता दिखाई दिया तथा संसदीय क्षेत्र में इन्हीं 4 प्रमुख प्रत्याशियों के नामों की चर्चा भी सुनाई दी. ऐसे में अब जब चुनाव प्रचार अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है, तो इस बात को लेकर अच्छी खासी सरगोशियां चलनी शुरु हो गई है कि, इन चारों में से किस प्रत्याशी का पलडा सबसे अधिक भारी रहेगा और आगामी 26 अप्रैल को होने जा रहे चुनाव में कौनसा प्रत्याशी बाजी मारेगा. जिसके पक्ष में 4 जून को होने वाली मतगणना के बाद चुनावी नतीजा आएगा.

Related Articles

Back to top button