अमरावतीमहाराष्ट्र

तिवसा में भाजपा प्रत्याशी राजेश वानखडे का प्रचार कार्यालय शुरु

महायुति के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में हुआ शुभारंभ

अमरावती/दि.8– तिवसा निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव हेतु भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी रहने वाले राजेश श्रीरामजी वानखडे के मुख्य प्रचार कार्यालय का गत रोज तिवसा शहर में समारोहपूर्वक उद्घाटन किया गया. इस समय पूर्व मंत्री सुरेंद्र भुयार ने फीता काटकर भाजपा प्रत्याशी राजेश वानखडे के मुख्य प्रचार कार्यालय का शुभारंभ किया. इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रा. दिनेश सूर्यवंशी, शिवाजीराव झोंबाडे, जिला महासचिव नितिन गुडधे व विवेक गुल्हाणे, अजीत पवार गुट वाली राकांपा के वरिष्ठ पदाधिकारी संतोष महात्मे, भाजपा के विधानसभा क्षेत्र विस्तारक जयंत आमले, जिला उपाध्यक्ष सुभाष श्रीखंडे, छाया दंडाले व प्रदीप गौरखेडे, जिला सचिव अमरदीप तेलखडे व मामा निर्मल, अमरावती तहसील अध्यक्ष राजू गंधे, भातकुली तहसील अध्यक्ष सोपान गुडधे, शिंदे गुट वाली शिवसेना के तहसील प्रमुख मंगेश कालमेघ, पूर्व पंस सदस्य वीरेंद्र लुंगे, धनंजय वाघमारे, रवींद्र अकोलकर व रुपेश तलसकर आदि सहित महायुति में शामिल सभी घटक दलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए भाजपा प्रत्याशी राजेश वानखडे ने कहा कि, छत्रपति शिवाजी महाराज और शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे के हिंदुत्व को कांग्रेस व उसके सहयोगी दलों द्वारा कभी नहीं समझा जा सकता है. साथ ही कांग्रेस के साथ हाथ मिलाते ही उद्धव ठाकरे का असली चेहरा भी महाराष्ट्र की जनता के समाने उजागर हो गया है, जिन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज व शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे के विचारों को मिट्टी में मिलाने का काम किया है, ऐसे में अब महायुति के सभी घटक दलों, नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि, छत्रपति शिवाजी महाराज तथा शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे के विचारों, सिद्धांतों व आदर्शों का अनुकरण करते हुए पूरी एकजुटता के साथ आगे बढा जाये. साथ ही इस समय भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी दिनेश सूर्यवंशी ने कहा कि, एकजुटता, संगठन व विचार ही भाजपा की सबसे बडी ताकत है और इस समय भाजपा ही समूचे देश में एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो देश, धर्म व समाज को पहली प्राथमिकता देते हुए काम करती है.

Back to top button