अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रचार रैलियों व कॉर्नर बैठकों का दौर हुआ तेज

अमरावती/दि.20– आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार हेतु अब एक सप्ताह का ही समय शेष है. जिसके चलते महाविकास आघाडी व महायुति के प्रत्याशियों ने अपने प्रचार की गति को बढा दिया है. जिसके तहत मतदाताओं से प्रत्यक्ष मुलाकात व संपर्क करने के साथ ही प्रचार रैलियों व कॉर्नर बैठकों का दौर तेज हो गया है.

उल्लेखनीय है कि, आगामी 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत अमरावती संसदीय सीट हेतु मतदान होना है. चुनावी धामधूम शुरु होते ही पिछले 8 दिनों से सभी उम्मीदवारों ने अपने चुनाव-प्रचार में ताकत झोंकनी शुरु कर दी थी. वहीं अब चुनाव प्रचार अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है, तो महाविकास आघाडी व महायुति सहित सभी राजनीतिक दलोें के प्रत्याशियों एवं निर्दलीय उम्मीदवारों ने प्रचार को युद्धस्तर पर ले जाते हुए सभी मतदाताओं से संपर्क व संवाद साधने और जोर देना शुरु कर दिया है. जिसके तहत उम्मीदवारों के समर्थक तथा पार्टियों के कार्यकर्ता अपने-अपने उम्मीदवार के प्रचार हेतु सुबह से लेकर शाम तक चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी के बीच जमकर पसीना बहा रहे है, ताकि एक-एक मतदाता तक पहुंच बनाई जा सके. ऐसे में जैसे-जैसे चुनाव प्रचार खत्म होने की अवधि नजदीक आएगी. वैसे-वैसे चुनाव का जोर और भी अधिक तेज होगा, यह अभी से तय दिखाई दे रहा है.

Related Articles

Back to top button