अमरावती

वोटर कॉर्ड से आधार कार्ड जोडने का अभियान शुरू

घर बैठे भी कर सकते है पंजीयन

मोर्शी- / दि. 5  चुनाव आयोग द्बारा वोटर कार्ड से आधार कार्ड जोडने का अभियान देशभर में चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव निर्णय अधिकारी तथा उपविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में वोटर कॉर्ड से आधार कार्ड जोडने का अभियान 1 अगस्त से शुरू कर दिया गया है. कार्यक्रमानुसार मोर्शी तहसील की मतदाता सूची भाग क्रमांक 298 बर्‍हाणपुर यहां मतदाताओं के घरों तक पहुंचकर उनका वोटर कार्ड आधार कॉर्ड से जोडने के अभियान का शुभारंभ नागरिको की उपस्थिति में किया गया.
मतदाता सूची भाग क्रमांक 298 के बी.एल.ओ तथा सहायक शिक्षक डॉ. निलेश इंगोले, मतदाताओं के घर भेंट देकर मतदाताओं की ओर से संबोधित मतदाताओं को आधार क्रमांक व मोबाइल क्रमांक पंजीयन का कार्य कर रहे है. आधार नंबर को ऑनलाईन प्रणाली से जोडने के कार्य का भी प्रारंभ उन्होंने किया.
इस अवसर पर मतदाताओं में कार्यक्रम की प्रसिध्दी व जनजागृति भी की गई तथा 18 वर्ष पूर्ण हो चुके नागरिक भी जन्म के दाखिले, आधार कार्ड, रहवासी का दाखला, पासपोर्ट फोटो आदि कागजात सहित पंजीयन कराए, ऐसा आवाहन बर्‍हाणपुर के बी.एल.ओ. डॉ. निलेश इंगोले ने नागरिको से किया. अभियान के शुभारंभ पर बी.एल. ओ. डॉ. निलेश इंगोले, मुख्याध्यापक दिलीप चांदुरे, ग्राप सदस्य, सतीश ढगे, मतदाता दीपक तुले, ज्ञानेश्वर ढगे, विमल ढगे, विकास ढगे, निर्मला ढेवले, प्रतिभा तुले, स्नेहल ढगे, शीतल ढगे, सागर तुले, पांडुरंग शेकार उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button