मोर्शी/दि. २४- मलेरिया जनजागरण महिना निमित्त नागरिकों को मलेरिया बीमारी संबंध में जानकारी दी जा रही है. मलेरिया दिवस निमित्त शहर में मच्छर उत्पत्ती स्थानों पर तथा गप्पी मछलियां पैदास केंद्र में चिकित्सा अधीक्षक डॉ.पोतदार के हाथों गप्पी मछलियां छोडी गई. यह मुहिम सहायक संचालक अकोला के डॉ. भंडारी, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.जोगी, डॉ.जुनेद, उपजिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रमोद पोतदार के मार्गदर्शन में यह मुहिम चलाई गई. इस अवसर पर अस्पताल में डॉ. रावलानी, डॉ.मुले तथा स्वास्थ्य सहायक अनिल जाधव, विनय शेलुरे, स्वास्थ्य कर्मचारी प्रशांत बेहरे, प्रकाश मंगले, नंदू थोरात, मनीष अग्रवाल, अमोल झाडे, आशीष नेरकर, राहुल बोरकुटे समेत अन्य कर्मचारी मौजूद थे.