अमरावती

विभिन्न परिसरों में गप्पी मछलियां छोड़ने का अभियान

मनपा के शहरी स्वास्थ्य केंद्र का अभियान

अमरावती/दि.24- राष्ट्रीय किटकजन्य बीमारी की रोकथाम के लिए मनपा के शहरी स्वास्थ्य केंद्र वनिता समाज की महिला वैद्यकीय अधिकारी डॉ. मानसी मुरके व स्वास्थ्य सहायक लुंगे के मार्गदर्शन में गोपाल नगर, राजकमल, महावीर नगर, सूतगिरणी तथा शहरी स्वास्थ्य केंद्र वनिता समाज अंतर्गत आने वाले अन्य परिसरों के कुएं और टंकी समेत अन्य स्थानों पर गप्पी मछलियां छोड़ने का अभियान चलाया गया.
इस अभियान में स्वास्थ्यसेवक खंडारे, नाडे, पुप्पालवर तथा ब्रीडिंग चेकर अंबरपुरे, भुसाटे व सभी स्वास्थ्य सेविका और आशा वर्कर ने गप्पी मछलियां छोड़ने का अभियान सफल रुप से पूरा करने में सहयोग दिया. गणना किए मच्छरों की पैदावार 37 स्थान तथा मानसून में निर्माण हुए 12 ऐसे शहरी स्वास्थ्य केंद्र वनिता समाज के कार्यक्षेत्र के कुल 49 स्थलों पर गप्पी मछलियां छोड़ी गई. डेंगू और अन्य किटकजन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए मनपा के शहरी स्वास्थ्य केंद्र द्वारा डेंगू बीमारी बाबत नागरिकों के घर-घर जाकर जनजागरण किया जा रहा है. जिसके चलते अपने घर को डेंगू मुक्त रखने का आवाहन मनपा द्वारा नागरिकों से किया गया है. मनपा स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य सेवक,स्वास्थ्य सेविका और आशा वर्कर द्वारा मच्छर इल्ली को नष्ट करने कंटेनर सर्वे चलाया जा रहा है. सर्वे अंतर्गत घरों की जांच की जा रही है. डेंगू बीमारी बड़े पैमाने पर होने से सभी से सावधानी बरतने कहा गया है. डेंगू के मच्छर यह स्वच्छ और जमा हुए पानी में दिखाई देते हैं. इस कारण अपने घर की जांच,अपने घर, कूलर, टायर, कबाड़ वस्तु, डिब्बों में पानी जमा न होने दे और बर्तनों को सूखा रखने और जहां पानी जमा हो वहां गप्पी मछलियां पानी में डालने कहा गया है. गप्पी मछलियां पानी के मच्छरों के अंडे खा जाती है. जिससे मच्छरों का प्रादुर्भाव कम हो जाता है. डेंगू रोग के संदर्भ में आवश्यक सावधानी बरतने का आवाहन मनपा के शहरी स्वास्थ्य केंद्र वनिता समाज द्वारा किया गया है.

Related Articles

Back to top button