अमरावतीमुख्य समाचार

शहर के पेट्रोल पंप पर प्रसाधन गृह सुविधा बाबत अभियान

मनपा के स्वच्छता विभाग के जरिए किया गया सर्वेक्षण

अमरावती/दि.21 – महापालिका के निगमायुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर के आदेशानुसार स्वच्छता विभाग द्बारा महापालिका क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंप पर प्रसाधन गृह की सुविधा उपलब्ध है अथवा नहीं. इस बाबत शनिवार को सर्वेक्षण अभियान चलाया गया.
जानकारी के मुताबिक शहर में करीब 29 पेट्रोल पंप है, जिसमें से 27 पेट्रोल पंप के पास प्रसाधन गृह है. इस दृष्टि से सभी पेट्रोल पंप की सुविधाओं का जायजा लिया जा रहा है. दोषि पाए जाने वाले पेट्रोल पंप संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाने वाली है. सर्वेक्षण के दौरान इन सभी पेट्रोल पंपों पर महिला व पुरुषों के लिए प्रसाधन गृह की अलग-अलग सुविधा है अथवा नहीं तथा सभी पेट्रोल पंप पर प्रसाधन गृह की सुविधा रहने बाबत फलक दर्शनीय भाग में लगाए गए है अथवा नहीं इस बाबत जांच अभियान चलाया गया. इस अभियान में जिन 27 पेट्रोल पंप पर प्रसाधन गृह की व्यवस्था है, उनमें से 13 पेट्रोल पंप पर प्रसाधन गृह की व्यवस्था रहने बाबत फलक दिखाई दिए. जिन 14 पेट्रोल पंप पर फलक नहीं लगे हुए थे. उन सभी डिलर्स को नोटीस देकर तत्काल कार्रवाई करने के मनपा उपायुक्त डॉ. सीमा नैताम ने निर्देश दिये. अमरावती मनपा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी पेट्रोल पंप के प्रसाधन गृह सामूहिक इस्तेमाल के लिए खुले है. यहां प्रसाधन गृह की सुविधा है, इस बाबत सडकों से आने-जाने वाले प्रत्येक नागरिक को जानकारी मिले और उन्हें असुविधा न हो, इसलिए यह अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में मनपा स्वच्छता विभाग में कार्यरत सभी स्वास्थ्य निरीक्षक शामिल हुए और उनके सहयोग से यह अभियान सफल रुप से चलाया गया.

Related Articles

Back to top button