अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

वडनेर भुजंग और इर्विन में हुए शिविर

सांसद बोंडे का 365 दिन रक्तदान संकल्प

* 38 यूनिट रक्त संकलन
अमरावती /दि.20– भाजपा जिलाध्यक्ष और सांसद डॉ. अनिल बोंडे के वर्ष के 365 दिन शिविर आयोजन कर रक्तदान संकल्प में रविवार को वडनेर भुजंग तथा सोमवार को जिला सामान्य अस्पताल इर्विन में शिविर के आयोजन किये गये.
1100 की आबादी वाले वडनेर भुजंग में मुकेश पोरे, विशाल काकड, सरपंच रितेश उमक, भूषण घोम, सागर घोगरे, रघु गुजर, प्रतीक कारंजकर और अन्य की उपस्थिति रही. श्री चक्रधर स्वामी मंदिर सभागार में 21 युवाओं ने रक्तदान किया. अगले माह छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर पुन: शिविर लेने की घोषणा वडनेरवासियों ने की.
आज सोमवार को जिला अस्पताल में शिविर लेकर 17 यूनिट रक्त संकलन किया गया. सांसद प्रतिनिधि के रुप में वैदेही उपासनी, मोहन जाजोदिया, शुभम मांडले, चंद्रकांत आठल्ये और आयोजक छाया वानखडे तथा जिला अस्पताल के डॉ. श्रीकांत झापर्डे, मिलिंद तायडे, योगेश पानझोडे की उपस्थिति रही. सभी डोनर्स को हाथोहाथ सुंदर प्रमाणपत्र प्रदान किये गये.

Back to top button