अमरावतीमहाराष्ट्र

धारणी और अमरावती में शिविर

28 यूनिट रक्त संकलन

* सांसद बोंडे का संकल्प
अमरावती/ दि. 30– सांसद और बीजेपी जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे के वर्ष के सभी 365 दिन रक्तदान शिविर के आयोजन संकल्प अंतर्गत आज धारणी और अमरावती जिला अस्पताल की रक्तपेढी में शिविर लिए गये. धारणी में 17, इर्विन में 11 यूनिट संकलन किए जाने की जानकारी सांसद प्रतिनिधि वैदेही उपासनी ने दी.
धारणी के शिविर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष आप्पा पाटिल, रानीगांव के सरपंच लक्ष्मण भिलावेकर, धूलघाट के सरपंच राम भिलावेकर, गोलाई के सरपंच दिनेश मावस्कर, धूलघाट रेलवे की चिकितसा अधिकारी डॉ. मेंढे, बीटीओ डॉ. सुभाष जांभेकर, एलएसओ आकाश वाघमारे, मनोज भाकरे, सुरेन्द्र पटोरकर, विशाखा जावरकर, रजत मिश्रा, अतुल खंडारे, अनिल धुर्वे, थानेदार अशोक जाधव, प्रल्हाद लटपटे, काशीराम जावरकर, बहादुर सिंह, भीमराव जावरकर, रवि पाण्डेय आदि की उपस्थिति रही.
जिला सामान्य अस्पताल के शिविर में डॉ. झापर्डे, डॉ. आशीष वाघमारे, मिलिंद तायडे, योगेश पानझोडे, वैदेही उपासनी, शुभम मांडले, छाया वानखडे, गिरीश काले उपस्थित थेा. शिविर शालिनी राजेंद्र धोंगडे की तरफ से आयोजित किया गया.

Back to top button