अमरावती

पीआर पोटे पाटिल अभियांत्रिकी महाविद्यालय में कैम्पस ड्राईव्ह

750 से अधिक विद्यार्थियों का नामांकित कंपनियों में चयन

अमरावती-/ दि. 12  स्थानीय पीआर पोटे कॉलेज ऑफ इंजीनियंग एंड मैनेजमेंट महाविद्यालय द्बारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 कोरोना काल में भी अब तक 132 से अधिक कंपनियों के कैम्पस ड्राईव्ह का आयोजन किया गया. जिसमें 750 से अधिक विद्यार्थियों का नामांकित कंपनियों में चयन किया गया. जिसमें टी सी एम, कॅपजेमिनी, काग्नीझंट, ऍसेनचर, विप्रो, झेन्सार, इन्फोसिस, पर्सिस्टन्ट, एल ऍड टी इन्फोटेक, कोलाबेरा, ग्लोबल लॉजिक, टेक महिंद्रा, केपीआयटी, एच.सी. एल, ग्लोबलिया सॉफ्ट, सम्यक इन्फोटेक, सेलबल टेकनॉलॉजिज, डीएसपीएल, निओसोफ्ट, आरवाडे इन्फ्रास्ट्रक्चर, परफीशियंट आदि कंपनियों का समावेश रहा.
महाविद्यालय का ट्रेनिंग व प्लेसमेंट का कार्पोरेट ऑफिस नागपुर, पुणे यहां है. हर साल विविध कंपनिज का एचआर मीटर का आयोजन नागपुर, पुणे, मुंबई, बैंग्लोर, हैदराबाद यहा किया जाता है. जिसकी वजह से विद्यार्थियों को विविध अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों में जॉब के अवसर प्राप्त होते है. प्रमुख रूप से विविध मल्टीनेशनल कंपनी में विद्यार्थियो का चयन किया गया. जिसमें टीसीएस में 50, कॅपजेमिनी में 39, विप्रो में 69, इन्फोसिस में 58, पर्सिस्टन्ट में 19, इन्फोसेप्ट में 10, एरिस सॉफ्टवेअर में 08, एटॉस सिंटेल में 04, एल एंड टी इन्फोटेक में 03, हेक्सावेअर में 19, माईडट्री में 04, निओसोफ्ट में 05, परफीशीयंट में 09, थर्डवेअर सोल्युशन्स में 04, व्हरच्यूसा में 04, एडीपी में 02, झेन्सार में 03, एचएसएम एडीफीस में 04 व अन्य कंपनियों मेें चयन हुआ है.
महाविद्यालय द्बारा दी गई आधुनिक शिक्षा पध्दति की वजह से प्लेसमेंट तथा मॉडर्न इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए विविध अवार्ड प्राप्त हुए है. जिसमें क्वालिटी एज्युकेशन व प्लेसमेंट अवार्ड इन महाराष्ट्र तथा बेस्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर अमंग प्रायवेट कॉलेजेस अवार्ड का समावेश है तथा महाविद्यालय कान्फीडेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज से सलंग्न होने की वजह से विद्यार्थियों को उद्योजक बननने का भी अवसर व मार्गदर्शन उपलब्ध है. महाविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग द्बारा इंजीनियरिंग के प्रथम वर्ष से ही विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया जाता है. महाविद्यालय में स्वतंत्र ट्रेनिंग विभाग है जिसमें विद्यार्थियों को नि:शुल्क ट्रेनिंग दी जाती है. वहीं इंग्लिश कम्युनिकेशन, ग्रुप डिस्कशन आदि की भी तैयारी नि:शुल्क करवाई जाती है. विद्यार्थियों की रोजाना टेस्ट ली जाती है. महाविद्यालय ने मलेशिया के दो विद्यापीठ के साथ करार किया है.
कोरोना जैसी कठिन परिस्थिति में व मंदी के काल में भी महाविद्यालय द्बारा विविध कैम्पस ड्राईव्ह का आयोजन किया गया था. पालको व विद्यार्थियों द्बारा उपलब्ध सुविधाओं और शिक्षा को लेकर समाधान व्यक्त किया गया. कैम्पस ड्राईव्ह के दौरान सभी चयन किए गये विद्यार्थियों का पीआर पाटिल ग्रुप अध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल, उपाध्यक्ष श्रेयश पोटे,प्राचार्य डॉ. डी.टी. इंगोेले, उप प्राचार्य डॉ. मो. झुहेर, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग संचालक व कार्पोरेट डीन प्रा. मोनिका जैन तथा सभी विभाग प्रमुख व प्राध्यापको ने अभिनंदन कर शुभकामनाए दी.

Related Articles

Back to top button