
अमरावती/दि.26-पी.आर.पोटे पाटिल कृषि महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल की ओर से छात्रों को रोजगार उपलब्ध करवाने हेतु कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन किया गया था. जी.एन.एक्स बायोकेम ऍग्रो प्रायवेट लि. कंपनी की ओर से छात्रों के साक्षात्कार लिए गए. कंपनी के अॅडमिन प्रमुख सॅवीओ डिमेलो, प्रोडक्शन मॅनेजर ऋतुजा व उनकी टीम ने साक्षात्कार लिए. साक्षात्कार के लिए 32 विद्यार्थी उपस्थित थे. प्लेसमेंट सेल की ओर से रोजगार के विविध अवसर उपलब्ध करवाए जाते है. साक्षात्कार के लिए कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए.वाय.ठाकरे, उपप्राचार्य एन.बी.चौधरी व प्लेसमेंट सेल अधिकारी डॉ. अर्चना तथा छात्र प्रतिनिधियों ने सहयोग किया.