अमरावती

श्रीराम के जयकारे से गूंजायमान हुआ परिसर

भातकुली में निकली भव्य शोभायात्रा

भातकुली / दि.३१- यहां के बालाजी संस्थान द्वारा श्रीरामनवमी का पर्व उत्साह से मनाया गया. ताल मृदंग, ढोल- ताशों की धुन व जयश्रीराम के जयकारे से आसमान गूंजायमान हो गया था. इस दौरान प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, माता सीता की झांकियां शोभायात्रा का आकर्षण बनी थीं. बालाजी संस्थान से शुरू हुई शोभायात्रा कुंभारवाडा, कोलीवाडा, मालीपुरा, गांधी चौक मार्ग से आगे बढी. इस दौरान महर्षि वाल्मीकि चौक में भातकुली तहसील मराठी पत्रकार संघ ने छाछ का वितरण किया. शहर में शोभायात्रा के मार्ग पर विविध स्थानों पर शरबत, शीतल जल का वितरण किया गया. शोभायात्रा का जगह-जगह पर उत्साह से भक्तों ने स्वागत किया. बालाजी संस्थान भगवान श्रीराम की महाआरती में बडी संख्या में भाविक भक्त सहभागी हुये थे. इस दौरान भक्तों ने महाप्रसाद का लाभ लिया. शोभायात्रा के दौरान थानेदार वांगे ने कडा पुलिस बंदोबस्त रखा था.

Back to top button