अमरावती
किसान व मजदूर विरोधी कानूनों को रद्द किया जाये
ट्रेड यूनियन कौन्सिल ने की राष्ट्रपति से मांग
-
जिलाधीश कार्यालय के सामने किया धरना आंदोलन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.९ – केंद्र की मोदी सरकार को किसान व मजदूर विरोधी बताते हुए जिला ट्रेड युनियन कौन्सिल की अगुआई में संयुक्त कामगार संगठन कृति समिती तथा संयुक्त किसान संगठन समन्वय समिती द्वारा अगस्त क्रांति दिवस के उपलक्ष्य में 9 अगस्त को भारत बचाओ दिवस आंदोलन किया गया और जिलाधीश के मार्फत देश के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
इस ज्ञापन में कृषि व कामगार विरोधी कानूनों को तत्काल वापिस लिये जाने की मांग की गई है. ज्ञापन सौंपते समय जिला ट्रेड यूनियन कौन्सिल के कार्याध्यक्ष डी.एस. पवार, कोषाध्यक्ष चंद्रकांत बानुबाकोडे, सहसचिव सुभाष पांडे, सदस्य सुनील देशमुख, राजेंद्र भांबोरे, जे. एम. कोठारी, रमेश सोनुले, निलकंठ ढोके व महेश जाधव आदि उपस्थित थे.